Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पैरा तीरंदाज हुआ अस्पताल में भर्ती- साई

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के उत्तरी क्षेत्र केंद्र में राष्ट्रीय शिविर के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 14, 2020 18:49 IST
Archery- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Archery

सोनीपत| पैरा-तीरंदाज अंकित को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के उत्तरी क्षेत्र केंद्र में राष्ट्रीय शिविर के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैरा-तीरंदाजों के लिए राष्ट्रीय शिविर पांच अक्टूबर को आठ एथलीटों के साथ शुरू हुआ हैं। साइ ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ उचित उपचार और बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए, उन्हें बुधवार को सोनीपत के भगवान दास अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।’’

शिविर में शामिल सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद केन्द्र में आने की अनुमति दी गयी थी। साइ ने कहा, ‘‘ शिविर के लिए घोषित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार इसमें शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों का 12 अक्टूबर को परीक्षण के लिए नमूना लिया गया था जिसमें अंकित का नतीजा पॉजिटिव आया है।’’

IPL 2020, SRH vs CSK : चेन्नई से हार के बाद कप्तान वॉर्नर ने बताया, कहाँ हुई टीम से चूक

उन्होंने बताया, ‘‘ रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल ले जाने से पहले उसे साइ सोनीपत के चिकित्सा केन्द्र के ऊपर बने पृथकवास वार्ड में रखा गया था।’’ साइ ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों के लिए ‘खेलो इंडिया फिर से’ पहल के तहत अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्दों में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू किया है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement