Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी बताया, यह टीम जीत सकती है आईपीएल 2022 का खिताब

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी बताया, यह टीम जीत सकती है आईपीएल 2022 का खिताब

सीएसके की टीम अपने दूसरे मैच में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ भिड़ेगी। लखनऊ की टीम भी अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हारी थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Mar 31, 2022 05:32 pm IST, Updated : Mar 31, 2022 05:32 pm IST
Australia, Matthew Hayden, IPL 2022, Sports, cricket, CSK, CSK vs LSG - India TV Hindi
Image Source : GETTY Matthew Hayden

Highlights

  • सीजन-15 के पहले मुकाबले में ही सीएसके को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट करारी हार मिली थी
  • इस मैच में चेन्नई की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमतर रही थी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कप्तान बदलने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खिताबी जीत हासिल कर सकती है। सीएसके की टीम ने पिछले सीजन में भी आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि 15 वें सीजन के पहले मुकाबले में ही उसके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट करारी हार मिली थी। इस मैच में चेन्नई की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमतर रही थी।

वहीं सीएसके की टीम अपने दूसरे मैच में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ भिड़ेगी। लखनऊ की टीम भी अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हारी थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : केकेआर के खिलाफ दमदार गेंदबाजी के बाद आकाशदीप ने बताया, इस खास योजना से टीम को दिलाई विकेट

'स्टार स्पोर्ट्स' के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हेडन ने कहा, ''सीएसके की टीम पहले मैच में मिली हार से हताश नहीं है। इस मैच में भी टीम के लिए कई सारे सकारात्मक चीजें निकल बाहर आई थी। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में कुछ कमियां जरूर देखने को मिली लेकिन इस टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है और मुझे उम्मीद है वह अपने दूसरे मैच में एक दमदार वापसी करेगी।''

उन्होंने कहा, ''पहले मैच में टीम के लिए मोइन अली नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे। मोइन अली अगर दूसरे मैच में सीएसके के लिए मैदान पर उतरते हैं लखनऊ के सामने यह और अधिक खतरनाक साबित होगी।''

यह भी पढ़ें- ब्राजील के इस स्टार फुटबॉलर से प्रेरित हैं वानिंदु हसरंगा, आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए मचा रहे हैं धमाल

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। हालांकि टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम को हार जरूर मिली थी लेकिन इस टीम को हमेशा से एक मजबूत वापसी के लिए जाना जाता है। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए आज के मैच में सीएसके की चुनौती काफी मुश्किल रहने वाली है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement