Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IPL 2022 Points Table : ये टीम बनी नंबर वन, जानिए किसने जीती पर्पल और ऑरेंज कैप

आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 128 रन बनाए थे, उसके बाद आरसीबी के सामने जीत के लिए 129 रनों का टारगेट था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 30, 2022 23:32 IST
W Hasaranga- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.@IPL W Hasaranga

IPL 2022 Ank Talika : आईपीएल 2022 का रोमांच जारी है। सभी टीमें मैच जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। सभी टीमें एक राउंड के अपने पहले मैच खेल चुकी हैं और अब दूसरे राउंड के मैच भी शुरू हो गए हैं। आज का मैच केकेआर और आरसीबी के बीच हुआ, जिसमें आरसीबी ने मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में भारी फेरबदल हुआ है। हालांकि अभी भी कई टीमें ऐसी हैं, जो अपना खाता तक नहीं खोल पाई हैं। वैसे अभी तो शुरुआती दौर चल रहा है, ऐसे में टीमों के लिए ज्यादा फिक्र की बात नहीं है। लेकिन कई बार शुरुआत की लापरवाही भारी भी पड़ जाती है। 

आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 128 रन बनाए थे, उसके बाद आरसीबी के सामने जीत के लिए 129 रनों का टारगेट था। आरसीबी ने चार गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। इस तरह से टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया। छोटा टारगेट होने के बाद भी मैच काफी करीबी हुआ और आखिरी ओवर तक गया। आज का मैच खास तौर पर गेंदबाजों का मैच रहा। दोनों टीमों की ओर से अच्छी गेंदबाजी हुई। 

आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल

टीम : अंक : नेट रनरेट
राजस्थान रॉयल्स : 2 : 3.050
दिल्ली कैपिटल्स : 2 : 0.914
पंजाब किंग्स : 2 : 0.697
गुजरात टाइटंस : 2 : 0.286
केकेआर : 2 : 0.093
आरसीबी : 2 : -0.048
एलएसजी : 0 : -0.286
सीएसके : 0 : -0.639
मुंबई इंडियंस : 0 : -0.914
सनराइजर्स हैदराबाद :0: -3.050

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, ऑरेंज कैप होल्डर
फाफ डुप्लेसी :  93
ईशान किशन : 81
एडन मार्कक्रम : 57
संजू सैमसन : 55
दीपक हुड्डा : 55

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी, पर्पल कैप होल्डर
वानिंदु हसरंगा : 5
उमेश यादव : 4
आकाश दीप : 4
कुलदीप यादव : 3
डीजे ब्रावो : 3

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement