Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2024 से पहले RCB की टीम का बड़ा ऐलान, अब इस नाम से पहचानी जाएगी टीम

IPL 2024 से पहले RCB की टीम का बड़ा ऐलान, अब इस नाम से पहचानी जाएगी टीम

RCB: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले आरसीबी की टीम ने अपना नाम बदल दिया है। आरसीबी 'अनबॉक्स' इवेंट में नए नाम का ऐलान किया गया।

Written By: Mohid Khan
Published : Mar 19, 2024 20:38 IST, Updated : Mar 19, 2024 20:44 IST
royal challengers bengaluru- India TV Hindi
Image Source : IPL अब इस नाम से पहचानी RCB की टीम

RCB Team New Name: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी 'अनबॉक्स' इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में आरसीबी की टीम ने अपने नए नाम का ऐलान कर दिया है। पिछले 16 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से पहचानी जाने वाली ये टीम अब नए नाम के साथ खेलेगी। 

RCB की टीम का बदला गया नाम 

दरअसल बैंगलोर का नाम साल 2014 में बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया था, लेकिन आरसीबी की टीम ने अपने नाम में कोई बदलाव न करते हुए पुराने नाम के साथ खेलने का फैसला लिया था। लेकिन अब आरसीबी की टीम ने अपना नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर दिया है। ये फैसला स्थानीय समर्थकों के लंबे प्रदर्शन का नतीजा है जो लंबे समय से बदलाव पर जोर दे रहे थे। 

RCB को पहली ट्रॉफी का इंतजार 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अभी तक आईपीएल में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। वह तीन बार फाइनल तक भी पहुंची है, लेकिन उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब उनकी नजर नए नाम के साथ इस ट्रॉफी पर रहने वाली है। वह इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। 

IPL 2024 के लिए आरसीबी की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 MI Playing XI : सूर्यकुमार यादव के सस्पेंस से गहराया प्लेइंग इलेवन का संकट, किसी टीम पर दांव खेलेंगे हार्दिक पांड्या

ठोको ताली...IPL 2024 में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री, कमेंट्री बॉक्स में आएंगे नजर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement