Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 के बाद KKR को लगेगा झटका, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने ब्रेंडन मैक्कुलम

IPL 2022 के बाद KKR को लगेगा झटका, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने ब्रेंडन मैक्कुलम

IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा हेड कोच का यह आखिरी सीजन होगा। उन्हें अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है।

Edited by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 12, 2022 22:20 IST
ब्रेंडन मैक्कुलम की...- India TV Hindi
Image Source : IPL ब्रेंडन मैक्कुलम की कोचिंग में टीम IPL 2021 में रनर अप बनी थी

Highlights

  • ब्रेंडन मैक्कुलम बने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच
  • मौजूदा समय में IPL फ्रेंचाइजी केकेआर के हेड कोच हैं मैक्कुलम
  • IPL 2022 के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम छोड़ेंगे केकेआर का साथ!

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम को गुरुवार को इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है। हाल ही में ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को कप्तान चुनने के फैसले के बाद यह बड़ा फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि मैक्कुलम (40 वर्ष) इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच हैं। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद वह इस सीजन के बाद केकेआर की कोचिंग भी छोड़ सकते हैं।

ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास लिया था और उन्होंने कभी भी टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी नहीं संभाली है। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के बढ़ते दबदबे के पीछे मैक्कुलम की बड़ी भूमिका रही है। टीम ने पिछले साल शुरूआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी। मैक्कुलम आक्रामक क्रिकेट को तरजीह देते हैं और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड में पुरुष क्रिकेट के निदेशक रॉब की ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ब्रैंडन और बेन स्टोक्स की बतौर कोच और कप्तान के तौर पर साझेदारी अटूट होगी।’’ 

इंग्लैंड क्रिकेट ने दी जानकारी

क्या बोले मैक्कुलम?

इंग्लैंड के साथ मैक्कुलम की पहली श्रृंखला जून में उनके देश की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ही होगी जिसका शुरुआती टेस्ट लार्ड्स पर दो जून से शुरू होगा। पिछले 17 टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने केवल एक मैच जीता है जिसमें आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला में मिली 0-4 की निराशाजनक हार भी शामिल है। मैक्कुलम से पहले क्रिस सिल्वरवुड टीम के कोच थे। मैक्कुलम ने कहा, ‘‘इस भूमिका को लेते हुए मैं इस बात से वाकिफ हूं कि इस समय टीम के सामने कितनी बड़ी चुनौतियां हैं और मेरा मानना है कि मैं टीम को मजबूती से इनसे निपटने में पूरी मदद करूंगा।’’

IPL और CPL के बाद अब इस लीग में शाहरुख खान के ग्रुप ने खरीदी टीम, यह होगा नई टीम का नाम

उन्होंने यह भी कहा कि, "मैंने टीम के बारे में रॉब से बातचीत की है। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" नए मुख्य कोच ने इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की प्रशंसा की और कहा कि वह उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, "बेन स्टोक्स एक अच्छे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा बदलाव के पक्षधर रहे हैं और मैं एक अच्छी टीम बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

वहीं इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद मैक्कुलम अब आईपीएल में केकेआर का साथ छोड़ देंगे। वह काफी लंबे समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए थे। उनके नेतृत्व में टीम पिछले सीजन यानी आईपीएल 2021 में फाइनल तक भी पहुंची थी। वहीं इंग्लैंड पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। एशेज में 4-0 से हारने के बाद क्रिस सिल्वरवुड के इस भूमिका से हटने के बाद मैक्कुलम की नियुक्ति हुई है।

(With Bhasha And IANS Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement