Friday, May 10, 2024
Advertisement

एआईसीएफ प्रमुख ने सचिव को बर्खास्त किया, लेकिन चौहान का पद पर बने रहने का दावा

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष पी.आर वेंकटराम राजा ने सचिव भरत सिंह चौहान को बर्खास्त कर अखिल मराठी शतरंज संघ के विजय देशपांडे को नया सचिव नियुक्त किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 02, 2020 7:20 IST
AICF chief sacked secretary, but Chauhan claims to continue in office- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES AICF chief sacked secretary, but Chauhan claims to continue in office

चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष पी.आर वेंकटराम राजा ने सचिव भरत सिंह चौहान को बर्खास्त कर अखिल मराठी शतरंज संघ के विजय देशपांडे को नया सचिव नियुक्त किया। चौहान ने हालांकि एआईसीएफ प्रमुख के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। राजा ने 30 मार्च को लिखे पत्र में कहा "चौहान के काम में कमी के कारण अध्यक्ष के तौर पर महासंघ के संविधान के अनुच्छेद 15 (ए) के तहत निहित शक्तियों से मैं उन्हें पद से बर्खास्त करता हूं।’’

चौहान ने इसके बाद 31 मार्च को पत्र लिख कर राजा के आदेश को मानने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘एक पदाधिकारी को केवल दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन से प्रस्ताव पारित करके केंद्रीय परिषद से हटाया जा सकता है।’’ 

चौहान ने सचिव पद पर बने रहने का दावा करते हुए कहा कि भारत में शतरंज और इसके हितधारकों के कल्याण और विकास के लिए अथक प्रयास करने का दिया। उन्होंने कहा कि राजा को ना तो उन्हें हटाने का अधिकार है ना ही उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त करने का। 

चौहान ने कहा,‘‘अध्यक्ष के पास एआईसीएफ में व्यक्ति को पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement