Friday, April 26, 2024
Advertisement

कथित नस्लवाद को लेकर खिलाड़ियों के मैदान छोड़ने पर चैम्पियंस लीग का मैच हुआ स्थगित

बासाकसेहिर के सब्स्टीट्यूट डेम्पा बा ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा। पीएसजी के नेमार और काइलान एमबाप्पे ने भी सफाई मांगी है। यह घटना उस समय की है जब 15 मिनट के खेल के बाद स्कोर गोलरहित बराबरी पर था।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: December 09, 2020 12:14 IST
Champions League, racism, Football, Sports- India TV Hindi
Image Source : AP Champions League

पेरिस सेंट जर्मेन और बासाकसेहिर के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल का मैच स्थगित करना पड़ा जब मैच के चौथे अधिकारी रोमानिया के सेबेस्टियन कोटेस्कू ने एक सहायक कोच की पहचान के लिये नस्लवादी टिप्पणी की जिसके विरोध में खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया। 

तुर्की के खिलाड़ी काफी नाराज थे जब सहायक कोच पियरे वेबो को रैफरी ओविडियू हेटगन ने लाल कार्ड दिखाया। खिलाड़ियों ने कहा कि कोटेस्कू ने कैमरून के वेबो के लिये नस्लवादी शब्द का इस्तेमाल किया है। 

बासाकसेहिर के सब्स्टीट्यूट डेम्पा बा ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा। पीएसजी के नेमार और काइलान एमबाप्पे ने भी सफाई मांगी है। यह घटना उस समय की है जब 15 मिनट के खेल के बाद स्कोर गोलरहित बराबरी पर था।

यह भी पढ़ें- ISL-7 : चेन्नइयन की चुनौती को ध्वस्त करने उतरेगा मुम्बई

युएफा ने कहा कि मैच नये अधिकारियों के साथ बुधवार को खेला जायेगा। टीवी फुटेज में चौथे अधिकारी और रैफरी के बीच बातचीत कैद हो गई जिसमें कोटेस्कू ने हेटगन से कहा कि वेबो को उनके रवैये के लिये दंडित किया जाना चाहिये। 

उन्होंने कहा ,‘‘ उस काले को लालकार्ड दिखाओ। यह अस्वीकार्य है। जाकर उसे पहचानो। वहां जो काला खड़ा है।’’ वेबो ने इस पर नाराजगी जताते हुए छह बार कहा , ‘‘ तुमने नीग्रो क्यो कहा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement