Friday, May 03, 2024
Advertisement

शतरंज ऑनलाइन खेल नहीं रहेगा, स्थिति सामान्य होने पर प्रतियोगिताएं शुरू होंगी : फिडे

 सुतोवस्की ने कहा, ‘‘एक बार स्थिति बेहतर होने के बाद हम जरूरी ऐहतियात बरतते हुए बोर्ड टूर्नामेंटों के आयोजन पर विचार करेंगे।’’ 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 22, 2020 9:11 IST
Chess will not play online, competitions will start when the situation is normal: FIDE- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Chess will not play online, competitions will start when the situation is normal: FIDE

चेन्नई। कोविड-19 महामारी के दौरान शतरंज की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होती रही लेकिन फिडे के अधिकारी इमिल सुतोवस्की का मानना है कि यह ऑनलाइन खेल नहीं रहेगा और विश्व भर में स्थिति सुधरने पर आम प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी। विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे के महानिदेशक और स्वयं ग्रैंडमास्टर सुतोवस्की ने रविवार को कहा, ‘‘एक बार स्थिति बेहतर होने के बाद हम जरूरी ऐहतियात बरतते हुए बोर्ड टूर्नामेंटों के आयोजन पर विचार करेंगे।’’ 

सुतोवस्की ने कहा,‘‘कोरोना वायरस संकट के कारण सभी गतिविधियां ठप्प पड़ गयी। सभी प्रतियोगिताएं रोक दी गयी। बैठकर इंतजार करना सबसे बड़ी गलती होगी। शतरंज आनलाइन खेला जा सकता है और उसे इसका फायदा उठाना चाहिए। हमें अधिक से अधिक लोगों को शतरंज से जोड़ना चाहिए।’’ 

उन्होंने महाराष्ट्र शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा,‘‘ऑनलाइन शतरंज पसंद किया जा रहा है। हमें उचित तरीके से संतुलन स्थापित करना होगा ताकि यह ऑनलाइन खेल ही न बना रहे। हमें इस संकट के बाद खेल की वापसी के लिये उचित रणनीति बनानी होगी।’’

ये भी पढ़ें - बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव हुए कोरोना संक्रमित

इस वेबीनार में पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी हिस्सा लिया। सुतोवस्की ने कहा कि शतरंज को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है और इस खेल को स्कूल स्तर पर लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा,‘‘वह आनंद थे जिन्होंने भारत को विश्व मानचित्र पर जगह दिलायी। उससे पहले तक हम भारत को शतरंज के क्षेत्र में बड़ा देश नहीं मानते थे। अब भारत शतरंज की महाशक्तियों में एक है। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement