Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. COVID-19: फुटबॉलर को साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना पड़ा भारी, क्लब ने किया निलंबित

COVID-19: फुटबॉलर को साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना पड़ा भारी, क्लब ने किया निलंबित

कोरोना वायरस महामारी कारण इस समय पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति है और सभी देश की सरकारें अपनी जनता से इस मुश्किल समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। इस बीच फुटबॉल जगत से एक बड़ी खबर आई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 05, 2020 11:06 am IST, Updated : May 05, 2020 11:12 am IST
COVID-19: फुटबॉलर को साथी...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES COVID-19: फुटबॉलर को साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना पड़ा भारी, क्लब ने किया निलंबित

कोरोना वायरस महामारी कारण इस समय पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति है और सभी देश की सरकारें अपनी जनता से इस मुश्किल समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। इस बीच फुटबॉल जगत से एक बड़ी खबर आई है।

दरअसल, फुटबॉलर सालोमोन कालोउ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की वजह से उनके क्लब ने निलंबित कर दिया है। आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी  सालोमोन मौजूदा समय में जर्मन क्लब हेरथा बर्लिन का हिस्सा हैं और पूर्व में चेल्सी के लिए बतौर फॉरवर्ड खिलाड़ी खेल चुके हैं। 

सालोमोन कालोउ पर क्लब ने ये कार्रवाई उस वीडियो के सामने आने के बाद की है जिसमें वह हेरथा बर्लिन के खिलाड़ी और कर्मचारियों के साथ हाथ मिला रहे हैं। सालोमोन ने खुद ही फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट किया था। जर्मन फुटबॉल लीग ने एक बयान में कहा, ‘‘सालोमोन कालोउ की हेरथा ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें अस्वीकार्य है। क्लब ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। उन्होंने अपने बर्ताव के लिये बाद में माफी मांगी।"

(With PTI Inputs)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement