Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एच एस प्रणॉय का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभियान समाप्त

एच एस प्रणॉय का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अभियान समाप्त

भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणय को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के हुआंग हुक्सियांग के खिलाफ एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Reported by: Bhasha
Published : March 17, 2018 14:42 IST
 एच एस प्रणॉय - India TV Hindi
एच एस प्रणॉय

बर्मिंघम: भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणॉय को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के हुआंग हुक्सियांग के खिलाफ एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा। 

अंतिम आठ का यह मैच पूरी तरह से उतार चढ़ाव वाला रहा। आखिर में भारतीय खिलाड़ी के गलत स्मैश के साथ इसका अंत हुआ। हुआंग ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मैच में 22-20 16-21 21-23 से जीत दर्ज की। 

तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 20-20 से बराबरी पर थे। प्रणय ने करारा स्मैश जमाना चाहा लेकिन वह नेट पर टकरा गया। यह शाट आगे भी कुछ समय उन्हें चुभता रहेगा। 

प्रणॉय ने हार पर निराशा जतायी और स्वीकार किया कि एक शाट गलत पड़ने से वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गये। 

उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘मुझे इस शाट पर अंक बनाना चाहिए था।’’ 

प्रणॉय ने कहा,‘‘कुछ ऐसे मैच होते हैं जिसमें आप वास्तव में नहीं जानते कि एक बड़ा अंक हासिल करने के लिये क्या करना है। यह वास्तव में निराशाजनक है। एक अंक आपके जीवन में बड़ा काम कर सकता है। मैं सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने से वास्तव में निराश हूं। यह मेरा सपना है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement