Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आईएसएल टीम केरला ब्लास्टर्स ने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से करार किया खत्म

आईएसएल टीम केरला ब्लास्टर्स ने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से करार किया खत्म

 केरला ब्लास्टर्स ने अपने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से एक सत्र के बाद ही नाता तोड़ लिया है। यह डच कोच 2019-20 से टीम के साथ थे और पिछले सत्र में टीम सातवें स्थान पर रही थी। 

Reported by: Bhasha
Published : Apr 22, 2020 05:06 pm IST, Updated : Apr 22, 2020 05:06 pm IST
Eelco Schattorie- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @KERALABLASTERS Eelco Schattorie

नई दिल्ली| इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की टीम केरला ब्लास्टर्स ने अपने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से एक सत्र के बाद ही नाता तोड़ लिया है। यह डच कोच 2019-20 से टीम के साथ थे और पिछले सत्र में टीम सातवें स्थान पर रही थी।

केरला ब्लास्टर्स ने ट्वीट किया ,‘‘हमने मुख्य कोच एल्को शाटोरी से नाता तोड़ लिया है ।हम उनके प्रयासों के लिये उन्हें धन्यवाद और भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।’’

ये भी पढ़ें : आईएसएल के आलोचक से कैसे बने प्रशंसक, एटीके सहायक कोच संजय सेन ने बताई वजह

वह 2015 में कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब के भी मुख्य कोच थे। आईएसएल में गुवाहाटी की नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ उन्होंने कोचिंग की शुरूआत की और टीम को पहली बार में ही सेमीफाइनल तक ले गए। केरल के साथ हालांकि वह उस कामयाबी को दोहरा नहीं सके। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement