Friday, May 10, 2024
Advertisement

ज्यूड फेलिक्स को जूनियर पुरूष हाकी टीम का कोच नियुक्त किया गया

पूर्व कप्तान ज्यूड फेलिक्स सेबेश्चियन को आज भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: August 22, 2017 15:02 IST
jude felix- India TV Hindi
jude felix

नयी दिल्ली: पूर्व कप्तान ज्यूड फेलिक्स सेबेश्चियन को आज भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। हाकी इंडिया ने टीम के सफल यूरोप दौरे के बाद यह नियुक्ति की जिसमें पिछले साल के जूनियर पुरूष कोर ग्रुप के नौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 

भारत के हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जॉन ने जोर दिया कि हाकी इंडिया द्वारा पांच-छह वर्षों से शुरू किये ये कार्यक्रमों का फल मिल रहा है जिसमें जूनियर खिलाड़ियों को सीनियर टीम में जगह बनाने के लिये आगे बढ़ाना शामिल है जिससे इस नये ओलंपिक चक्र में प्रतिभाओं का पूल बढ़ेगा। 

तैंतीस सदस्यीय जूनियर पुरूष कोर ग्रुप ज्यूड फेलिक्स के नेतृत्व में ट्रेनिंग करेगा जिसमें लड़के वि चैम्पियनशिप खिताब जीतने की तैयारी में करेंगे। जॉन ने कहा, ज्यूड फेलिक्स कोच के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान के रूप में अपना अपार अनुभव लेकर आयेंगे। उनके मार्गदर्शन में हम जूनियर कोर ग्रुप को मजबूत करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, हाकी इंडिया का यह कार्यक््रुम 2020 और 2024 ओलंपिक खेलों में अच्छा नतीजा लाने के लिये बनाया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement