Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पाओलो माल्दीनी ने मार्को वेराटी को अपने खेल को अलग स्तर तक ले जाने की सलाह दी

पाओलो माल्दीनी ने मार्को वेराटी को अपने खेल को अलग स्तर तक ले जाने की सलाह दी

ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि बार्सिलोना ने 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी वेराटी के साथ करार के लिए 10 करोड़ यूरो (11.25 करोड़ डॉलर) की दावेदारी रखी है।

IANS
Published : Jun 15, 2017 01:07 pm IST, Updated : Jun 15, 2017 01:19 pm IST
paolo maldini vs Marco Verratti- India TV Hindi
paolo maldini vs Marco Verratti

नई दिल्ली: इटली फुटबाल जगत के दिग्गज खिलाड़ी पाओलो माल्दीनी ने अपने हमवतन और मिडफील्डर मार्को वेराटी को बार्सिलोना क्लब में शामिल होने की सलाह दी है। माल्दीनी का कहना है कि अगर वेराटी अपने खेल को अलग स्तर तक ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें बार्सिलोना में जाना चाहिए। ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि बार्सिलोना में 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी वेराटी के साथ करार के लिए 10 करोड़ यूरो (11.25 करोड़ डॉलर) की दावेदारी रखी है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इटली के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वेराटी स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में जाना चाहते हैं। हालांकि, जर्मेन क्लब उन्हें टीम से बाहर नहीं जाने देना चाहता।

'काल्सियोमेरकाटो डॉट कॉम' की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया, "वेराटी शानदार खिलाड़ी हैं और जर्मेन से निकलने के बाद वह एक खिलाड़ी के तौर पर विकास करेंगे। बार्सिलोना के लिए वह और उनके लिए बार्सिलोना सबसे सही है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement