Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रियल बेतिस ने गोलकीपर ब्रावो के साथ किया करार

रियल बेतिस ने गोलकीपर ब्रावो के साथ किया करार

37 वर्षीय ब्रावो का बेतिस के साथ एक साल का करार हुआ है और उनके पास अपने करार को आगे बढ़ाने का विकल्प होगा। 

Reported by: IANS
Published : Aug 31, 2020 05:23 pm IST, Updated : Aug 31, 2020 05:23 pm IST
Real Betis tied up with goalkeeper Bravo- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Real Betis tied up with goalkeeper Bravo

सेविला। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल बेतिस ने मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो के साथ करार की घोषणा की है। 37 वर्षीय ब्रावो का बेतिस के साथ एक साल का करार हुआ है और उनके पास अपने करार को आगे बढ़ाने का विकल्प होगा। चिली के फुटबालर ब्रावो 2020-21 सीजन के लिए क्लब का दूसरा करार हैं।

ये भी पढ़ें - काइरो इमोबाइल ने लाजियो के साथ अपना बढ़ाया अनुबंध

ब्रावो ने 2006 में रियल सोसियाद के साथ करार किया था, जहां वह आठ सीजन तक थे। वह 2014 में एफसी बार्सिलोना और 2016 में मैनचेस्टर सिटी से जुड़े थे, जहां वह इस सीजन तक थे। ब्रावो ने अपने करियर में अब तक 506 आधिकारिक मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें - ISL टीम ओडिशा एफसी ने ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो से किया करार

अपने करियर में वह अब तक दो चिली लीग खिताब, दो स्पेनिश ला लीगा खिताब, दो कोपा डेल रे कप, एक स्पेनिश सुपर कप, एक चैम्पियंस लीग, एक यूरोपियन सुपर कप, एक क्लब विश्व कप, दो प्रीमियर लीग, एक एफए कप, तीन ईएफएल कप और दो कम्यूनिटी शील्ड खिताब जीते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement