Sunday, May 19, 2024
Advertisement

आइसलैंड का जश्न अविश्वसनीय: रोनाल्डो

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के ग्रुप-एफ में आइसलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ हुए मुकाबले के बाद प्रतिद्वंदी टीम द्वारा मनाए गए जश्न की आलोचना की है।

India TV Sports Desk
Updated on: June 15, 2016 21:38 IST
christiano ronaldo- India TV Hindi
christiano ronaldo

सेंट-एतिएने: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के ग्रुप-एफ में आइसलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ हुए मुकाबले के बाद प्रतिद्वंदी टीम द्वारा मनाए गए जश्न की आलोचना की है। मुकाबले के पहले हाफ में नानी के गोल से पुर्तगाल ने 1-0 से बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में बिरकिर जार्नेसन ने 50वें मिनट में आइसलैंड के लिए गोल दागते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।

आइसलैंड पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है। टीम के प्रशंसक तथा खिलाड़ी पुर्तगाल के खिलाफ पहले ही मुकाबले में हुए इस ड्रॉ से काफी खुश हैं। उन्होंने इसका जश्न भी मनाया।

मुकाबले के बाद मीडिया से बातचीत में रोनाल्डो ने कहा, "जिस प्रकार से आइसलैंड के खिलाड़ियों व प्रशंसकों ने मैच के बाद जश्न मनाया, वह अविश्वसनीय था। आइसलैंड ने खेलने की कोशिश नहीं की। सिर्फ बचाव, बचाव और बचाव ही किया। इसके बाद उन्होंने ऐसे जश्न मनाया जैसे यूरो कप जीत गए हों। मेरे विचार में इसे छोटी सोच कहते हैं। वे इस टूर्नामेंट में कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं।"

पुर्तगाल के 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "यह थोड़ा निराशाजनक है। हमने जीत हासिल करने की इतनी कोशिश की और आइसलैंड ने कुछ भी कोशिश नहीं की। उन्होंने एक गोल किया, 90 मिनट के खेल के दौरान उनको कुछ अवसर मिले, इसके सिवाय उनका हर खिलाड़ी गेंद के पीछे रहा। उन्होंने गोलपोस्ट में जैसे बस पार्क कर दी थी। यह उनके लिए भाग्यशाली रात थी।"

अगली स्लाइड पर और पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement