Sunday, May 05, 2024
Advertisement

थॉमस बाक 2025 तक के लिए फिर आईओसी अध्यक्ष नियुक्त

थॉमस बाक को बुधवार को चार साल के कार्यकाल के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 10, 2021 22:09 IST
Thomas Bach appointed as IOC President again for 2025- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Thomas Bach appointed as IOC President again for 2025

जेनेवा। थॉमस बाक को बुधवार को चार साल के कार्यकाल के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा। जर्मनी के इस वकील को निर्विरोध चुना गया और उन्होंने 93-1 से जीत हासिल की। चार सदस्यों ने खुद को मतदान से अलग रखा। 

ये भी पढ़ें - IPL 2021 : 6 साल में पहली बार घटी आईपीएल की ब्रांड वैल्यू

बाक ने आईओसी सदस्यों की ऑनलाइन बैठक के दौरान, ‘‘इस विश्वासमत और भरोसे के लिये तहेदिल से आभार।’’

ये भी पढ़ें - Afghanistan vs Zimbabwe, 2nd Test : असगर अफगान के शतक के दम पर अफगानिस्तान पहले दिन 307/3

बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिये अब तक का सबसे अच्छा तैयार शहर है। उन्होंने फिर से दोहराया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद खेल 23 जुलाई को शुरू होंगे। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : धवन या राहुल किसके साथ रोहित करेंगे पारी का आगाज? खुद दिया ये जवाब

कोविड-19 के कारण ओलंपिक खेलों को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था और अब भी इनके आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement