Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

IOC कहेगी तभी भारतीय ओलंपिक संघ का पद छोडूंगा: चौटाला

नई दिल्ली: भंग हो चुकी भारतीय एमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) के अध्यक्ष रह चुके अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के कहने पर ही वह भारतीय ओलम्पिक संघ

IANS IANS
Published on: December 29, 2016 18:47 IST
abhay-chautala- India TV Hindi
abhay-chautala

नई दिल्ली: भंग हो चुकी भारतीय एमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) के अध्यक्ष रह चुके अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के कहने पर ही वह भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अजीवन अध्यक्ष का पद ग्रहण नहीं करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले को आरोपी सुरेश कलमाड़ी और चौटाला को मंगलवार को आईओए ने अपना अजीवन मानद अध्यक्ष नियुक्त किया।

इसके बाद खेल मंत्रालय ने आईओए को चेतावनी दी कि अगर उसने कलमाड़ी और चौटाला को पदों से नहीं हटाया तो मंत्रालय संघ से अपने सभी करार तोड़ लेगा। 

पूर्व खेल मंत्री अजय माकन और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी आईओए के इस फैसले की आलोचना की।

इस विवाद के बाद कलमाड़ी ने कहा था कि वह यह पद तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक वह निर्दोष साबित नहीं हो जाते। लेकिन चौटाला ने ऐसा करने से साफ इनकार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जब आईओसी कहेगी तभी मैं इस पद को छोडूंगा।

चौटाला ने ट्वीट किया है, "मैं तभी आईओए में अपना पद छोड़ूंगा जब आईओसी मेरे खिलाफ फैसला देगी। आईओए के अध्यक्ष जल्द ही इसे आईओसी के समक्ष ले जाने वाले हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement