Sunday, April 28, 2024
Advertisement

चार पहलवानों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर भी तय समय पर राष्ट्रीय शिविर चाहते हैं योगेश्वर दत्त

साई के सोनीपत केंद्र पर 15 सितंबर से शुरू हो रहा है लेकिन शिविर के लिए सोनीपत पहुंचे चार खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए थे जिसके बाद शिविर पर सवाल खड़े हो गए थे।  

IANS Reported by: IANS
Published on: September 07, 2020 19:50 IST
Yogeshwar Dutt wants national camp on schedule even after four wrestlers found Covid-19 positive- India TV Hindi
Image Source : PTI Yogeshwar Dutt wants national camp on schedule even after four wrestlers found Covid-19 positive

नई दिल्ली। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोमवार को कहा कि चार पहलवानों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद राष्ट्रीय कुश्ती शिविर को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए और शिविर की शुरुआत तय समय पर होनी चाहिए।

राष्ट्रीय पुरुष कुश्ती शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोनीपत केंद्र पर 15 सितंबर से शुरू हो रहा है लेकिन शिविर के लिए सोनीपत पहुंचे चार खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए थे जिसके बाद शिविर पर सवाल खड़े हो गए थे।

ये भी पढ़ें - 2021 टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिए अमेरिका जाएंगे मुक्केबाज विकास कृष्ण

योगेश्वर ने कहा, "किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि यह वायरस कितने दिन रहेगा। कुश्ती खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर काफी अहम है। क्योंकि वायरस के चलते पहले से ही काफी समय बर्बाद हो गया है। मुझे पता है कि कुछ खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि वह लोग साई केंद्र में बाहर से ज्यादा सुरक्षित हैं।"

उन्होंने कहा, "हर किसी को गाइंडलाइंस का पालन करना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए। टोक्यो ओल्म्पिक शुरू होने में कुछ ही समय का वक्त बचा है और खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मेरे विचार में शिविर जारी रहना चाहिए। पहलवानों को चुनौती लेनी चाहिए और फोकस करना चाहिए।"

ये भी पढ़ें - छह साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए बेताब हैं जेम्स नीशाम

 
दीपक पुनिया (85 किलोग्राम), नवीन (65 किलोग्राम), कृष्णा (125 किलोग्राम) कोविड पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद कई खिलाड़ियों ने शिविर को स्थगित करने की मांग की थी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हालांकि इन बातों पर तवज्जो नहीं दी थी। इस बीच रविवार शाम को राहुल अवारे का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए फिल साल्ट

वहीं चार साल बैन पूरा करने के बाद नरसिंह यादव भी रविवार को शिविर में पहुंच गए थे। 74 किलोग्राम भारवर्ग का यह खिलाड़ी 14 दिन के क्वारंटीन में है।

एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "वह रविवार सुबह आ गए थे। आते ही उन्होंने टेस्ट दिया और उनकी रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement