Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, जापान को 3-2 से दी मात

हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, जापान को 3-2 से दी मात

Hockey Asia Cup: भारतीय हॉकी टीम का एशिया कप 2025 में जापान के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह 3-2 से इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 31, 2025 05:11 pm IST, Updated : Aug 31, 2025 05:21 pm IST
Indian Hockey Team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय हॉकी टीम

बिहार के राजगीर में चल रहे हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए पूल-ए में जापान के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले को 3-2 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय हॉकी टीम का इस टूर्नामेंट में पहला मैच चीन की टीम के साथ हुआ था, जिसे वह 4-3 से जीतने में कामयाब हुए थे। वहीं अब जापान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने उसी लय को जारी रखा। भारत की तरफ से एकबार फिर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए, जबकि एक गोल राज कुमार पाल ने किया।

जीत के साथ भारतीय टीम ने बनाई सुपर-4 में जगह

जापान के खिलाफ हॉकी एशिया कप में मिली भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत के साथ वह सुपर-4 के लिए भी अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब हो गए हैं। पूल-ए की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 2 जीत के बाद 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वहीं जापान को इस मैच में मिली हार के चलते वह अब तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चीन की टीम पूल ए में प्वाइंट्स टेबल में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम के लिए अभी तक 2 मैचों में सबसे ज्यादा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए हैं, जिसमें वह कुल 5 गोल अब तक कर चुके हैं। वहीं भारत के खिलाफ मैच में जापान की तरफ से 2 गोल क्वाबे कोसई ने किए।

भारतीय टीम को अभी पूल-ए में खेलना है अपना आखिरी मुकाबला

पूल-ए में भारत के अलावा चीन, जापान और कजाखस्तान की टीम भी शामिल है, जिसमें टीम इंडिया ने सुपर-4 में तो अपनी जगह बना ली है लेकिन वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन पर खुद को बरकरार रखना चाहेंगे जिसके उन्हें कजाखस्तान के खिलाफ एक सितंबर को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी होगा। वहीं पूल-ए से सुपर-4 के लिए दूसरी टीम कौन सी होगी इसका फैसला चीन और जापान के बीच एक सितंबर की शाम को होने वाले मुकाबले के परिणाम से तय होगा।

ये भी पढ़ें

एशिया कप से पहले फॉर्म में लौटे रिंकू सिंह, 12 चौके-छक्के लगाकर टीम को दिलाई रोमांचक जीत

अगर मेरे साथ कोई बदतमीजी करेगा तो....; दिग्वेश राठी के साथ लड़ाई पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement