PKL 2025 Auction, Day 2: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की एक और रोमांचक प्लेयर ऑक्शन रविवार को समाप्त हुई, जिसमें 12 फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीमों का निर्माण किया। पहले दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट रही 10 करोड़पति खिलाड़ी रहे , जिनमें सबसे बड़ा नाम दो बार के चैंपियन मोहम्मदरेजा शादलू का रहा, जिनको गुजरात जायंट्स ने ₹2.23 करोड़ में खरीदा। दो दिनों तक चली नीलामी में इस बार एक नई फाइनल बिड मैच (एफबीएम) नीति को भी लागू किया गया, जिसके तहत टीमें अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों को नीलामी में लगी अंतिम बोली से मैच करके एक या दो सीजन के लिए दोबारा साइन कर सकती थीं। इस नियम के तहत पांच खिलाड़ी दो सीजन के लिए और नौ खिलाड़ी एक सीजन के लिए रिटेन किए गए।