Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Redmi 12 C Vs Moto G 13: इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन है सबसे बेहतर, जानिए यहां

शाओमी और मोटोरोला अपने दमदार स्मार्टफोन्स बाजार में उतारते रहते हैं, जहां शाओमी ने Redmi 12 C और मोटोरोला ने Moto G 13 स्मार्टफोन को पेश किया है। आज हम आपको इनके फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 03, 2023 10:54 IST
Full details on Redmi 12 C and Moto G 13- India TV Hindi
Image Source : REDMI AND MOTOROLA रेडमी 12 C और मोटो G13 में कौन सा स्मार्टफोन्स है फीचर में बेस्ट, जान लीजिए यहां

Redmi 12 C Vs Moto G 13: मोटोरोला और शाओमी भारतीय स्मार्टफोन्स के बाजार में काफी पॉपुलर कंपनी में से एक हैं, जहां दोनों कंपनियां यूजर्स की जरूरतों के हिसाब शानदार स्मार्टफोन्स पेश करती रहती हैं। हाल में ही शाओमी ने रेडमी सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 12 C शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिसको बाजार में पहले से मौजूद मोटोरोला के Moto G 13 से कड़ी टक्कर मिल रही है। आज हम आपको दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

 रेडमी 12 C और मोटो G13 कैमरा

रेडमी 12 C में बात अगर कैमरे की करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसमें QVGA लेंस इनबिल्ट हैं। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बात अगर अब मोटो G13 के कैमरे की करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जहां इसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें मौजूद है। 

रेडमी 12 C और मोटो G13 डिस्प्ले

रेडमी 12 C के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.71 इंच की IPS LCD डिस्प्ले HD प्लस रेजॉल्यूशन के साथ मौजूद है। वहीं मोटो G13 में भी 6.5 इंच की डिस्प्ले HD प्लस रेजॉल्यूशन के साथ मौजूद है। साथ ही मोटो G13 की डिस्प्ले सुरक्षा के लिए Panda Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। 

रेडमी 12 C और मोटो G13 प्रोसेसर

रेडमी 12 C स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट के रूप में पेश किया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम 12 OS बेस्ड MIUI 13 वर्जन पर काम करेगा। बात अगर रेडमी  मोटो G13 के प्रोसेसर की करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही यह  अभी 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट के रूप में पेश किया गया है। मोटो G13  स्मार्टफोन एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम MY UX पर काम करेगा। 

रेडमी 12 C और मोटो G13 बैटरी

रेडमी 12 C में 5000 mAh की बैटरी 10 W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है, साथ ही मोटो G13 में भी 5000 mAh की बैटरी 10 W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। 

रेडमी 12 C और मोटो G13 कीमत

रेडमी 12 C को दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जहां इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 8,999 रुपए है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। मोटो G13 स्मार्टफोन की कीमतों की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 9,499 रुपये है, साथ ही इसके 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को 9,999 रुपए में आप खरीद सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement