Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गजब! 6660mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor WaterPlay

गजब! 6660mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor WaterPlay

यदि यह टैबलेट लगभग आधे घंटे तक भी 1 मीटर गहरे पानी में रहता है तो भी इसका बाल भी बांका नहीं होगा...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 13, 2017 01:47 pm IST, Updated : Oct 13, 2017 01:47 pm IST
Honor WaterPlay- India TV Hindi
Honor WaterPlay

बीजिंग: स्मार्टफोन और टैबलेट्स बनाने वाली चीनी कंपनी Huawei ने अपने ब्रैंड Honor के अंतर्गत एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। Honor WaterPlay के नाम से लॉन्च हुए इस टैबलेट को फिलहाल चीन में ही उतारा गया है। खास बात यह है कि ऑनर वॉटरप्ले IP67 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि इस टैबलेट को पानी और धूल से कोई नुकसान नहीं होगा। यहां तक कि यदि यह टैबलेट लगभग आधे घंटे तक भी 1 मीटर गहरे पानी में रहता है तो भी इसका बाल भी बांका नहीं होगा। इस टैबलेट की बैटरी भी 6660mAh की है, जो इसका एक बेहद आकर्षक फीचर है।

इस टैबलेट को 3 वेरियंट्स – 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ Wi-Fi ओनली वेरियंट, 4GB RAM व 64GB स्टोरेज के साथ Wi-Fi ओनली वेरियंट और 4GB RAM व 64GB स्टोरेज के साथ LTE वेरिएंट शामिल हैं। तीनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,000 रुपये), 2,399 चीनी युआन (लगभग 24,000 रुपये) और 2,699 चीनी युआन (लगभग 26,500 रुपये) है। Honor WaterPlay चीन में 24 अक्टूबर से बिकना शुरू हो जाएगा, लेकिन चीन से बाहर इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Honor WaterPlay में 10.1 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित EMUI 5.1 पर रन करने वाले इस टैबलेट में एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसके स्टोरेज को तीनों वेरियंट्स में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला Honor WaterPlay ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-सी के साथ आता है। टैबलेट का रियर कैमरा 8 MP का है जबकि फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऑनर वॉटरप्ले में आगे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 465 ग्राम वजनी इस टैबलेट का डाइमेंशन 248x173x7.8mm है। यह टैबलेट सिल्वर और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement