Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी ने मचाया बवाल, सिर्फ एक फोटो से वीडियो बनाने वाला AI टूल किया लॉन्च

DeepSeek के बाद एक और चीनी कंपनी ने मचाया बवाल, सिर्फ एक फोटो से वीडियो बनाने वाला AI टूल किया लॉन्च

चीन के DeepSeek ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हड़कंप मचा कर रखा है। डीपसीक की चर्चा अभी शांत नहीं हुई थी कि अब एक और चीनी कंपनी ने अपना एक नया एआई टूल पेश कर दिया है। यह एआई टूल टिकटॉक बनाने वाली ByteDance लेकर आई है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 08, 2025 10:55 am IST, Updated : Feb 08, 2025 11:19 am IST
DeepSeek, AI TOOL, ByteDance, TikTok, tech news in Hindi, omnihuman-1- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो डीपसीक के बाद एक और चीनी कंपनी के एआई टूल की चर्चा।

चीन के एक बिजनेसमैन लियांग वेनफेंग ने डीपसीक को लॉन्च करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। जब से डीपसीक आया है तब से इसको लेकर लगातार बातचीत हो रही है। अभी डीपसीक की चर्चा शांत हुई नहीं थी कि अब एक और चीनी कंपनी ने अपना नया एआई टूल लॉन्च कर दिया है। अब ByteDance नाम की कंपनी ने एक और AI टूल Omihuman-1 को लॉन्च किया है। 

DeepSeek के बाद अब यह Ai Tool भी लगातार ट्रेंड कर रहा है। टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के इस Omihuman-1 एआई टूल ने हड़कंप मचा दिया है। ByteDance के इस टूल की खासियत सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। यह नया एआई मॉडल सिर्फ एक फोटो से वीडियो क्रिएट कर सकता है। 

ByteDance के AI Tool ने बढ़ाई हलचल

आपको बता दें कि जब से नए नए एआई टूल्स आए हैं तब से सोशल मीडिया में डीपफेक वीडियो की भरमार हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनने वाले ये वीडियो इतने परफेक्ट होते हैं कि इनमें फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अब ByteDance ने अपना नया एआई टूल पेश करके दुनियाभर में हलचल पैदा कर दी है। 

ByteDance के Omihuman-1 टूल सिर्फ एक फोटो की मदद से वीडियो को क्रिएट करता है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो दूसरे एआई टूल्स की तुलना में कहीं ज्यादा क्लियर और शार्प होता है। यह इतना परफेक्ट वीडियो क्रिएट कर रहा है कि असली और नकली की पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। एआई टूल डेवलेपर का कहना है कि इसे बनाने के लिए मल्टिपल कंडीशनिंग सिग्नल्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आडियो, टेक्स्ट और पोज शामिल हैं।

कम डेटा में बनेगा असली जैसा वीडियो

आपको बता दें कि इस समय डीपफेक वीडियो बनाने के लिए जो एआई टूल्स मौजूद हैं वे काफी ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। मतलब उन्हें एक वीडियो क्रिएट करने के लिए कई सारी फोटो को इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन ByteDance के Omihuman-1 टूल के साथ ऐसी कोई कंडीशन नहीं है। यह एआई टूल सिर्फ एक फोटो के जरिए ही वीडियो को क्रिएट कर सकता है। 

ByteDance के Omihuman-1 टूल के आने के बाद कई लोग इसे डिजिटल कंटेंट क्रिएट करने की दिशा में एक बड़ा हेल्पफुल एआई टूल मान रहे हैं लेकिन, दूसरी तरफ यह ऐप काफी डरवाने वाला भी है। पिछले कुछ समय में डीपफेक वीडियो से कई तरह के स्कैम के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में यह बहुत बड़ा सवाल है कि इसका इस्तेमाल किस रूप में किया जा सकता है। साइबर क्रिमिनल्स इस तरह के एआई टूल का गलत फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गजब का ऑफर! इस फोन की खरीदारी पर फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement