Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. KYC नहीं कराने पर 24 घंटे में बंद हो जाएगा Sim? BSNL ने यूजर्स को दी वॉर्निंग

KYC नहीं कराने पर 24 घंटे में बंद हो जाएगा Sim? BSNL ने यूजर्स को दी वॉर्निंग

BSNL ने यूजर्स को KYC अपडेट न करने पर 24 घंटे में सिम कार्ड बंद करने को लेकर वॉर्निंग जारी की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स को इस फर्जी नोटिस से बचने के लिए कहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 24, 2025 03:10 pm IST, Updated : Mar 24, 2025 03:29 pm IST
BSNL, SIM Card, KYC Update- India TV Hindi
Image Source : FILE बीएसएनएल की चेतावनी

BSNL ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने KYC अपडेट नहीं कराने पर 24 घंटे में सिम बंद होने वाले नोटिस को लेकर यूजर्स को यह चेतावनी जारी की है। इन दिनों मोबाइल यूजर्स को BSNL और TRAI के नाम पर एक नोटिस भेजा जा रहा है, जिसमें KYC डिटेल अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसा नहीं करने पर 24 घंटे में सिम बंद होने की चेतावनी दी जा रही है।

BSNL की चेतावनी

BSNL ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि बीएसएनएल की तरफ से ऐसा कोई नोटिस यूजर को नहीं भेजा जाता है। इस तरह का नोटिस पूरी तरह से फर्जी है और स्कैमर्स KYC अपडेट करने के नाम पर यूजर्स की निजी जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से PIB फैक्ट चेक द्वारा फर्जी बताए गए इस नोटिस को रीपोस्ट करते हुए यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है।

स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। यूजर्स को कॉल, मैसेज या ई-मेल के जरिए धमकाया जाता है और उनसे डरा-धमकाकर निजी जानकारियां जैसे आधार कार्ड की डिटेल समेत कई जानकारियां इकट्ठा की जाती है। फिर इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल करके यूजर्स को ठगा जाता है। बीएसएनएल के अलावा दूरसंचार नियामक (TRAI) और दूरसंचार विभाग (DoT) ने भी समय-समय पर यूजर्स को इस तरह के फर्जी धमकियों से बचने के लिए कहा है। कोई भी एजेंसी यूजर्स का मोबाइल नंबर बंद करने के लिए न तो कोई कॉल करती है और न ही कोई नोटिस भेजती है।

OTP फ्रॉड

साइबर क्रिमिनल्स इसके अलावा इन दिनों OTP फ्रॉड को भी अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए क्रिमिनल्स ने कॉल मर्जिंग वाला नया तरीका अपनाया है। इसमें यूजर्स से उसके जानने वालों का नाम लेकर कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं साइबर क्रिमिनल्स OTP सुनकर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - BSNL 5G का इंतजार खत्म, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब शुरू होगी सर्विस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement