Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. DoT की बड़ी कार्रवाई से स्कैमर्स के बीच मचा हड़कंप, 24 घंटे में ब्लॉक हुए 1.35 करोड़ फर्जी कॉल

DoT की बड़ी कार्रवाई से स्कैमर्स के बीच मचा हड़कंप, 24 घंटे में ब्लॉक हुए 1.35 करोड़ फर्जी कॉल

DoT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के अंदर ही 1.35 करोड़ से ज्यादा फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने का काम किया है। इसके अलावा 20 से ज्यादा एग्रीगेटर्स को भी आड़े-हाथों लिया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 27, 2025 03:09 pm IST, Updated : Jan 27, 2025 03:09 pm IST
DoT, Spam Calls- India TV Hindi
Image Source : FILE फर्जी कॉल्स पर बड़ी कार्रवाई

DoT ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल्स और मैसेज पर ब्रेक लगा दिया है। दूरसंचार विभाग की लगातार एक्शन से स्कैमर्स टेंशन में हैं। पिछले साल सरकार और दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम कंपनियों को विदेशों से आने वाले फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए AI यानी आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस बेस्ड सिस्टम लाने के लिए कहा था। इसके लिए ट्राई ने गाइडलाइंस भी जारी की थी। टेलीकॉम ऑपरेटर्स और दूरसंचार विभाग के सहयोग से 20 से ज्यादा एग्रिगेटर और फर्जी कॉल वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया गया है।

फर्जी कॉल्स में आई भारी कमी

दूरसंचार विभाग ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल्स में भारी कमी देखी गई है। हर रोज करोड़ों की संख्यां में आने वाले फर्जी कॉल्स का आंकड़ा घटकर अब करीब 4 लाख तक पहुंच गया है। सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के सहयोग से फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान के लिए भारत में बने स्पूफ कॉल प्रिवेंशन सिस्टम को इंप्लिमेंट किया गया। इसकी वजह से देश में आने वाले 90 प्रतिशत तक फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने का काम किया गया है, जिसका आंकड़ा महज 24 घंटे में 1.34 करोड़ है। 

फर्जी इंटरनेशनल नंबरों की पहचान

स्कैमर्स विदेश में ओरिजिनेट होने वाले फर्जी कॉल यूजर्स को लोकल नंबर से दिखाते थे। इस सिस्टम की वजह से इस तरह के कॉल्स की पहचान करके ब्लॉक किया गया और यूजर्स को इंटरनेशनल नंबर दिखने लगा। साइबर अपराधी यूजर्स को अपनी जाल में फंसाने के लिए इंटरनेट बेस्ड टूल का इस्तेमाल करते हैं। ये फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स यूजर्स की मोबाइल स्क्रीन पर लोकल नंबर की तरह डिस्प्ले होते हैं।

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को आदेश दिया कि विदेशों से आने वाले कॉल यूजर को इंटरनेशनल नंबर के तौर पर दिखाए। DoT ने बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल और BSNL के एआई बेस्ड टूल ने 20 से ज्यादा फर्जी एग्रीगेटर और करियर को ब्लैकलिस्ट करने का काम किया है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल और ऐप के जरिए भी फर्जी कॉल्स को रिपोर्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, एक ऐप में चलेंगे अब कई अकाउंट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement