Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, एक ऐप में चलेंगे अब कई अकाउंट

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, एक ऐप में चलेंगे अब कई अकाउंट

WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। यूजर्स अब एक ही ऐप में कई अकाउंट यूज कर सकेंगे। कंपनी का यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 27, 2025 01:37 pm IST, Updated : Jan 27, 2025 01:37 pm IST
WhatsApp New Feature- India TV Hindi
Image Source : FILE वाट्सऐप नया फीचर

WhatsApp जल्द अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और खास फीचर लेकर आ रहा है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। भारत में भी इसके 50 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इस ऐप को Android के साथ-साथ iPhone पर भी बड़ी मात्रा में यूज किया जाता है। वाट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए मल्टीपल अकाउंट वाला फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूजर्स एक ही ऐप में एक साथ कई वाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे कंफर्म कर दिया है।

एक ऐप में कई अकाउंट

वाट्सऐप ब्लॉग के मुताबिक, इस मल्टीपल अकाउंट फीचर को फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। कई यूजर्स हैं जो एक फोन में दो सिम चलाते हैं और उन दोनों नंबरों पर वाट्सऐप भी यूज करते हैं। कई स्मार्टफोन में दो वाट्सऐप इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स को वाट्सऐप यूज करने के लिए सेकेंडरी फोन भी रखना पड़ता है। वाट्सऐप के इस मल्टी अकाउंट फीचर को iOS 25.2.10.70 वर्जन के साथ रोल आउट किया गया है। जल्द ही, यह फीचर iPhone यूजर्स को मिलने लगेगा।

WABetaInfo के मुताबिक, Android यूजर्स के लिए भी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग की जाएगी। इसके बाद इसका स्टेबल वर्जन रोल आउट किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स के दोनों वाट्सऐप अकाउंट्स का चैट बैकअप, सेटिंग्स और चैट अलग-अलग होंगे ताकि यूजर्स को किसी भी तरह की कंफ्यूजन न हो। यूजर्स ऐप में दोनों अकाउंट्स को बारी-बारी से स्विच करके मैसेज को चेक और रिप्लाई कर सकेंगे।

WhatsApp multiple account

Image Source : FILE
वाट्सऐप

ऐसे करें यूज

  • iPhone यूजर्स को सबसे पहले अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां उन्हें अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स प्राइवेसी पॉलिसी आदि को एक्सेप्ट करके एक और अकाउंट ऐप में जोड़ पाएंगे।
  • इसके बाद यूजर को अपना फोन नंबर आदि वेरिफाई करना होगा।
  • फिर वे सेकेंडरी वाट्सऐप अकाउंट को भी एक ही ऐप में यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - TRAI के आदेश का दिखा असर, Vodafone Idea ने भी लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement