Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Chrome के करोड़ों यूजर्स को सरकार की वॉर्निंग, तुरंत कर लें यह काम

Google Chrome के करोड़ों यूजर्स को सरकार की वॉर्निंग, तुरंत कर लें यह काम

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-In ने करोड़ों गूगल क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की है। सरकारी एजेंसी ने यूजर्स को अपनी वॉर्निंग में कहा कि ब्राउजर में आई दो दिक्कतों की वजह से यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के हाथ लग सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 12, 2024 11:56 IST, Updated : Aug 12, 2024 12:06 IST
Google Chrome- India TV Hindi
Image Source : FILE Google Chrome

Google Chrome के करोड़ों यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी CERT-In ने नई वॉर्निंग जारी की है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की इस वॉर्निंग में गूगल के ब्राउजर में कई दिक्कतें पाई गई हैं, जिसकी वजह से साइबर अटैक का खतरा है। क्रोम ब्राउजर की इन गड़बड़ियों का फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के डिवाइस का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और उनकी निजी जानकारियां डार्क वेब पर लीक कर सकते हैं। सरकारी एजेंसी ने यूजर्स को इस दिक्कत के बारे में आगाह करते हुए वेब ब्राउजर को तुरंत लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करने के लिए कहा है।

CERT-In की नई वॉर्निंग

सरकरी एजेंसी ने गूगल क्रोम वेब ब्राउज यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी करते हुए कहा है कि इन गड़बड़ियों की वजह से साइबर क्रिमनल्स यूजर्स के डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही, डिवाइस में कोई वायरस वाले सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिसका खामियाजा यूजर्स को भुगतना पड़ सकता है।

CERT-In ने अपनी वॉर्निंग में कहा है कि गूगल क्रोम के कोडबेस में दो तरह की गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिनमें से एक Uninitialised Use और दूसरी Insufficient Data Validation in Dawn शामिल हैं। ये दोनों गड़बड़ियां खास तौर पर गूगल क्रोम के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पाई गई हैं। साथ ही, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने इन गड़बड़ियों से बचने के उपाय के बारे में भी यूजर्स को बताया है।

इस तरह खुद को रखें सेफ

सरकारी एजेंसी ने बताया कि आपको अपने डिवाइस में सबसे पले गूगल क्रोम का वर्जन चेक करना होगा और लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करना होगा।

यूजर्स Chrome ब्राउजर को लॉन्च करके ऊपर की तरफ राइट साइड बने तीन डॉट्स पर क्लिक या टैप करें।

Google Chrome Update

Image Source : FILE
Google Chrome Update

इसके बाद Settings में जाकर About Chrome वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Google Chrome Update

Image Source : FILE
Google Chrome Update

यहां आपको ब्राउजर अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा। लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड होने के बाद आपको क्रोम ब्राउजर को दोबारा लॉन्च करना होगा।

Android या अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी इस बात का ध्यान रखना होगा। उन्हें भी समय-समय पर अपने फोन में इंस्टॉल गूगल क्रोम ऐप को अपडेट करना होगा, ताकि किसी भी तरह के साइबर अटैक से खुद को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें - BSNL का तोहफा, यूजर्स को दे रहा खास टेक्नोलॉजी वाला 4G, 5G रेडी सिम, कहीं भी कर सकेंगे एक्टिवेट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement