Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 10a का आया First Look, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Google Pixel 10a का आया First Look, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Google Pixel 10a को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। गूगल का यह मिड बजट फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा। फोन का CAD रेंडर सामने आया है, जिसमें इसका फर्स्ट लुक रिवील हुआ है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 31, 2025 12:11 pm IST, Updated : Oct 31, 2025 12:11 pm IST
Google Pixel 10a- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE गूगल पिक्सल 10ए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Google Pixel 10a का फर्स्ट लुक सामने आया है। गूगल का यह फोन अगले साल भारत में पेश किया जा सकता है। यह अगस्त में आई गूगल पिक्सल 10 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल मॉडल होगा। गूगल पिक्सल 10ए का CAD रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन की पहली झलक सामने आई है। फोन के डिजाइन से लेकर अन्य जानकारियां भी ऑनलाइन लीक हुई है। गूगल ने इस साल लॉन्च हुए Pixel 9a के डिजाइन में बदलाव किया था। पीछे की तरफ दिए गए कैमरा बंप को हटा दिया था। Pixel 10a के रेंडर में भी वैसा ही डिजाइन देखा जा सकता है।

बिना फिजिकल सिम के होगा लॉन्च?

Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह पिक्सल डिवाइस 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। गूगल पिक्सल 10ए का डिजाइन बिलकुल Pixel 9a की तरह ही है। इसका ब्लू कलर वाला वेरिएंट सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिक्सल 10ए में कंपनी फिजिकल सिम कार्ड को हटा सकती है। इसे केवल eSIM सपोर्ट के पेश किया जा सकता है। CAD रेंडर में फोन के साइड में सिम कार्ड लगाने का स्लॉट नहीं दिखा है।

हो सकता है बड़ा अपग्रेड

Google Pixel 10a के बैक में प्लास्टिक बैक पैनल देखने को मिलेगा। फोन का बैक पैनल पूरी तरह से फ्लैट होगा, जैसा Pixel 9a में मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। गूगल अपने इस मिड बजट फोन के बैटरी में बड़ा अपग्रेड कर सकता है।

Google Pixel 10a

Image Source : ONLEAKS/ANDROID HEADLINES
गूगल पिक्सल 10ए रेंडर

मिलेंगे ये फीचर्स?

Google Pixel 10a के फीचर्स काफी हद तक Pixel 10 की तरह ही होंगे। फोन में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह Tensor G5 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 8GB/12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

गूगल के अपकमिंग फोन के कैमरे की बात करें तो यह फोन 48MP के मेन और 13MP के सेकेंडरी कैमरे के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिल सकता है। गूगल का यह पिक्सल फोन Google Gemini के एडवांस AI फीचर्स से लैस होगा।

यह भी पढ़ें -

7500mAh बैटरी, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 11, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement