Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1 रुपये देकर घर लाएं टीवी, फ्रिज, AC समेत कई आइटम, इस कंपनी ने पेश किया खास ऑफर

1 रुपये देकर घर लाएं टीवी, फ्रिज, AC समेत कई आइटम, इस कंपनी ने पेश किया खास ऑफर

रिपब्लिक डे के मौके पर Haier ने गजब का ऑफर पेश किया है। आप महज 1 रुपये देकर एसी, टीवी, फ्रिज और अन्य होम अप्लायंस अपने घर ला सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 22, 2026 11:20 am IST, Updated : Jan 22, 2026 11:20 am IST
haier Republic day offer, AC, TV, Fridge- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH 1 रुपये देकर घर लाएं टीवी, फ्रिज, एसी

होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी Haier ने रिपब्लिक डे ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर में ग्राहक 1 रुपये देकर एसी, टीवी, फ्रिज और अन्य होम अप्लायंसेज घर ला सकते हैं। हायर का यह ऑफर 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच लिया जा सकता है। कंपनी इसके अलावा होम अप्लायंसेज की खरीद पर भारी डिस्काउंट, ऐड-ऑन बेनिफिट्स, नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दे रही है।

1 रुपये वाला ऑफर

Haier ने रिपब्लिक डे सेल में सबसे तगड़ा 1 रुपये वाला ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को महज 1 रुपये का भुगतान करना होगा और वो अपनी पसंद के होम अप्लायंसेज, टीवी, फ्रिज आदि घर ला सकते हैं। कंपनी ने 'Pay Re.1, Take Haier Home' स्कीम की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा होम अप्लायंसेज महज 1 रुपये के भुगतान पर मिलेगा। उस प्रोडक्ट के बाकी बचे अमाउंट को इंस्टॉलमेंट्स में भुगतान किया जा सकता है। कंपनी का EMI प्लान 994 रुपये से शुरू होता है और ग्राहक 24 महीने तक का EMI ले सकते हैं।

haier Republic day offer, AC, TV, Fridge

Image Source : HAIER
1 रुपये देकर घर लाएं टीवी, फ्रिज, एसी

25% का डिस्काउंट

इसके अलावा EMI पर प्रोडक्ट खरीदने पर एक EMI माफी का भी बेनिफिट मिल रहा है, जिसकी वजह से प्रोडक्ट की प्राइस कम हो जाती है। हायर के एसी, टीवी, फ्रिज आदि खरीदने पर 25% तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। रिपब्लिक डे सेल में कंपनी अपने LED Smart TV, विंडो और Split AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, रोबोट वैक्युम क्लीनर्स, माइक्रोवेब आदि पर यह ऑफर दे रही है।

रिपब्लिक डे सेल में हायर अपने एसी, टीवी, फ्रिज आदि की खरीद पर एक्सटेंड वारंटी भी ऑफर कर रहा है। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ही लागू होंगे। इसके अलावा यूजर्स को फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान, आकर्षक बेनिफिट्स आदि का भी लाभ इस रिपब्लिक डे सेल में मिल सकता है। कंपनी के प्रोडक्ट्स को आप Haier की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और लीडिंग होम अप्लायेंस रिटेलर्स से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Apple भारत में लॉन्च करेगा नई सर्विस, Samsung और Google का हिल जाएगा मार्केट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement