Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Budget 2024: यहां से डाउनलोड करें पूरे बजट की PDF फाइल , यह है आसान तरीका

Budget 2024: यहां से डाउनलोड करें पूरे बजट की PDF फाइल , यह है आसान तरीका

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने इस बार भी डिजिटल माध्यम से बजट को पेश किया। अगर आप वित्त मंत्री के भाषण को सुन नहीं पाए तो बता दें कि आप Budget 2024 की पूरी फाइल को आसानी से डाउलोड कर सकते हैं। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 01, 2024 22:54 IST, Updated : Feb 01, 2024 22:54 IST
Budget 2024, budget 2024 download, budget 2024 download pdf- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वित्त मंत्री ने गुरुवार को पेश किया मोदी सरकार का अंतरिम बजट।

How to download budget 2024 pdf in hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में 2024 का बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का अंतरिम बजट था क्योंकि इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। नई सरकार बनने के बाद पूरा बजट इस साल जुलाई 2024 में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने मोदी सरकार के दूसरे टर्म के इस आखिरी बजट को डिजिटल माध्यम से पेश किया। 

आपको बता दें कि मोदी सरकार 2021 से लगातार हर साल डिजिटल माध्यम से बजट को पेश कर रही है।  पेपरलेस माध्यम को बढ़ावा देने के लिए सरकार डिजिटल बजट को पेश करती है। यह अंतरिम बजट था इसलिए इसमें ज्यादा बड़े ऐलान नहीं हुए। अगर आपने वित्त मंत्री के भाषण को नहीं सुना और बजट को पढ़ना या फिर जानना चाहते हैं तो आप इसी पीडिएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आप मोदी सरकार के अंतरिम बजट को पढ़ना चाहते हैं तो इन तरीकों से पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. अपने लैपटॉप से www.indiabudget.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब यहां पर आपको “Budget Speeches” का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको “Budget 2024” ते ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। 
  4. नए पेज पर आपको “Budget 2024” को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। 
  5. आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके बजट 2024 को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे।

फोन में इस तरह से डाउनलोड करें बजट की कॉपी

  1. बजट की कॉपी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले www.indiabudget.gov.in पर विजिट करें।
  2. अब यहां पर “Download Mobile Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां आपको डाउनलोड का ऑप्शम मिल जाएगा।
  4. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप एंड्रॉयड के आइकन पर क्लिक करें।
  5. अगर आप ऐपल आईफोन चलाते हैं तो आप ऐप स्टोर के आइकन पर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद आप ऐप को डाउनलोड करने के बाद बजट की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Nokia की कहानी हुई खत्म, अब इस नाम से मिलेंगे स्मार्टफोन, वेबसाइट का भी बदला नाम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement