iPhone 17e Luanch: आईफोन 16e को पिछले साल फरवरी में आईफोन SE के बदले एक किफायती आईफोन मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया था। तब से इसके सक्सेसर आईफोन 17e के बारे में ऑनलाइन अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि एप्पल की ओर से अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन हाल ही में एक लीक से iPhone 17e के संभावित लॉन्च समय और कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चला है। आईफोन 17e शायद एप्पल का सबसे सस्ता मॉडल रहेगा, जो बेस आईफोन 17 से काफी नीचे होगा। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना है।
iPhone 17e जल्द लॉन्च हो सकता है
फेमस चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर दावा किया है कि एप्पल इस साल की पहली तिमाही में iPhone 17e लॉन्च करेगा। इससे हिंट मिलता है कि यह आईफोन 16e के समान पैटर्न को फॉलो करेगा, जिसकी ऑफिशियल घोषणा फरवरी 2025 में की गई थी। पहले की अफवाहों में दावा किया गया था कि हैंडसेट इस साल मई में लॉन्च हो सकता है।
6.1 इंच का LTPS ओलैड पैनल होने की संभावना
लीक के मुताबिक iPhone 17e में 6.1 इंच का LTPS ओलैड पैनल होगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz होगी जो आईफोन 16e के जैसा है। डिस्प्ले में डायनामिक आइलैंड फीचर होगा, जो आईफोन 16e के नॉच से एक बड़ा डिजाइन बदलाव होगा। इसके अलावा आईफोन 17e में एप्पल का A19 प्रोसेसर होने की संभावना है। इसमें फेस आईडी भी दी जाएगी।
कीमत को लेकर जानकारी
जानकारी देने वाले का कहना है कि नए मॉडल की बिक्री अपने पहले के मॉडल्स से ज्यादा हो सकती है। आईफोन 16e के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 59,900 रुपये थी। 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये तक जाती है।
कैमरा और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने आईफोन 16e में A18 चिप के साथ एप्पल का कस्टम C1 मॉडेम दिया है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और IP68 रेटिंग वाला बिल्ड इस फोन के दूसरे प्रमुख फीचर्स हैं। यह 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें
YouTube का परेशान पेरेंट्स को गिफ्ट, बच्चों को Shorts देखने से आसानी से कर पाएंगे कंट्रोल