Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone SE 4 आज हो सकता लॉन्च, करोड़ों फैंस का खत्म होने वाला है इंतजार

iPhone SE 4 आज हो सकता लॉन्च, करोड़ों फैंस का खत्म होने वाला है इंतजार

Apple iPhone SE 4 को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है। कंपनी इसे जल्द ही अपने फैंस के लिए लॉन्च कर सकती है। सैमसंग इसे बिना किसी लॉन्चिंग इवेंट के मार्केट में पेश कर सकती है। iPhone SE 4 में iPhone 16 वाले कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 11, 2025 02:39 pm IST, Updated : Feb 11, 2025 02:48 pm IST
iPhone SE 4 feature, iPhone SE 4 camera, iPhone SE 4 specs, when iPhone SE 4 is launching- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो नए आईफोन एसई 4 में फैंस को कई सारे तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस समय iPhone SE 4 की लॉन्चिंग सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है। इस आईफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। Apple के इस किफायती आईफोन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी iPhone SE 4 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी इसे आज लॉन्च कर सकती है। 

आपको बता दें कि iPhone SE 4 इस बार जमकर सुर्खियों में हैं। इसका एक बड़ा कारण है कि यह है कि यह SE सीरीज का पहला ऐसा आईफोन होगा जिसे एपल कई बड़े अपडेट के साथ मार्केट में उतारेगा। अपकमिंग iPhone SE 4 में फैंस को iPhone 16 वाले कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले SE सीरीज में आईफोन को दो साल पहले लॉन्च किया गया था।

आईफोन के साथ लॉन्च हो सकता है PowerBeats Pro 2

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि कंपनी इसे अगले सप्ताह मार्केट में पेश कर सकती है। Apple iPhone SE 4 के साथ PowerBeats Pro 2 को भी लॉन्च कर सकता है। अब इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे आज 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। 

बता दें कि Apple इस iPhone SE 4 के लिए कोई बड़ा इवेंट आयोजित नहीं करेगा। बल्कि इस सस्ते और किफायती आईफोन को सिर्फ एक प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान रहे कि कंपनी ज्यादा iPad को इसी तरह मार्केट में लॉन्च करती है। इसको लेकर आ रही लीक्स की मानें तो इस सस्ते आईफोन में भी Apple Intelligence का सपोर्ट मिल सकता  है।

iPhone SE 4 में होंगे बड़े अपग्रेड

Apple इस बार नए एसई सीरीज वाले iPhone SE 4 को कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकता है। यह SE सीरीज का पहला ऐसा आईफोन होगा जिसमें होम बटन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स को iPhone 14 की तरह का बॉक्सी डिजाइन मिल सकता है। iPhone 16 की तरह iPhone SE 4 को USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें सिंगल कैमरा मिलने वाला है जिसमें 48MP का कैमरा मिलेगा। iPhone SE 4 में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। कीमत को लेकर अभी Apple की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो इसे कंपनी 45 हजार से लेकर 50 हजार रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 256GB की फिर औंधे मुंह गिरी कीमत, 56% तक पहुंच गया डिस्काउंट ऑफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement