Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. खरीदने से पहले घर पर कैसे मंगवाएं लावा का अग्नि 4 स्मार्टफोन, जान लें ये धांसू नई स्कीम

खरीदने से पहले घर पर कैसे मंगवाएं लावा का अग्नि 4 स्मार्टफोन, जान लें ये धांसू नई स्कीम

लावा अग्नि 4 के लिए लावा ने Demo@Home कैंपेन चालू किया है जिसके तहत इस डिवाइस को बिना पैसे खर्च किए आप इस्तेमाल करके देखिए, अगर पसंद आया तो खरीदिए और अगर पसंद नहीं आया तो आप इसे खरीदने से मना कर सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 18, 2025 01:25 pm IST, Updated : Nov 18, 2025 02:00 pm IST
Lava Agni 4- India TV Hindi
Image Source : LAVAMOBILE/X लावा अग्नि 4

Lava Agni 4: Lava Agni 4 का लॉन्च 20 नवंबर को होने वाला है और इसके पहले ही कंपनी ऐसी स्कीम लेकर आई है जो भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी तरह की पहली स्कीम है। लावा मोबाइल ने एक नए कदम का ऐलान किया है जिसमें कंज्यूमर्स को इस कंपनी के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ही इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। लावा अग्नि 4 के लिए लावा ने Demo@Home कैंपेन चालू किया है जिसके तहत इस डिवाइस को बिना पैसे खर्च किए आप इस्तेमाल करके देखिए, अगर पसंद आया तो खरीदिए और अगर पसंद नहीं आया तो आप इसे खरीदने से मना कर सकते हैं।

कहां-कहां लॉन्च की है कंपनी ने ये स्कीम

इस डेमो योजना के तहत लावा का इंजीनियर कंज्यूमर के घर आकर फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से आपको परिचित कराएगा और आपको इस फोन के यूजर एक्सपीरिएंस से पता चलेगा कि ये फोन आपके लिए सही है या नहीं। इसके बाद अगर आपको फोन पसंद आता है तो आप इसे खरीद सकते हैं और अगर आपके मन को नहीं भाता है तो आप इसे रिजेक्ट कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने ये स्कीम केवल तीन शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए लॉन्च की है। 

फोन की कीमत कितनी हो सकती है

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो लावा अग्नि-4  के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट के लिए कीमत 23,999 से 24,999 रुपये के बीच कीमत हो सकती है। फोन के कलर की बात करें तो ब्लैक, सिल्वर, डार्क ग्रे, लूनर मिस्ट और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है। Lava Agni 4 का जो टीजर शेयर किया था उसमें हैंडसेट को एक हॉरिजेंटल पिल के आकार के डुअल कैमरा सिस्टम के साथ देखा गया। ये नथिंग फोन 2a के ऑप्टिक्स यूनिट से काफी मिलता-जुलता है। कैमरा सेंसर के ऊपर एक डुअल-एलईडी फ्लैश और उनके बीच AGNI ब्रांडिंग दिखाई दे रही है। 

डेमो स्कीम के बारे में जानें

लावा अग्नि 4 का ये डेमो एट होम कैंपेन 20 से 24 नवंबर के बीच बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चलाया जाएगा और कस्टमर्स एक फॉर्म भरकर लावा इंजीनियर को घर पर डेमो के लिए इनवाइट कर सकते हैं। लावा ने एक प्रेस नोट में इस बात की जानकारी दी है कि एक सीमित संख्या में कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे और उनके घर पर फोन डेमो के लिए उनसे संपर्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

वॉट्सऐप चैनल ओनर्स के लिए आया नया काम का टूल, नए फॉलोअर्स जुड़ने पर मिलने लगेगा अलर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement