Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Lava Storm Play और Storm Lite की लॉन्च डेट कंफर्म, Google Pixel जैसा मिलेगा यूनिक डिजाइन

Lava Storm Play और Storm Lite की लॉन्च डेट कंफर्म, Google Pixel जैसा मिलेगा यूनिक डिजाइन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा अपने करोड़ों फैंस के लिए दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। लावा भारतीय बाजार में बहुत जल्द Lava Storm Play और Storm Lite को पेश करेगी। Lava Storm Play में फैंस को बैक पैनल में यूनिक डिजाइन मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 09, 2025 04:00 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 04:00 pm IST
Lava Storm Play, Lava Storm Play Launch, Lava Storm Play India Launch, Lava Storm Play Features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो लावा भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स।

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी ने पिछले एक से दो साल में भारतीय बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाई है। कंपनी की तरफ से बजट और मिडरेंज सेगमेंट में कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। अब कंपनी अपने फैंस के लिए दो धाकड़ स्मार्टफोन लाने जा रही है। लावा बहुत जल्द भारतीय बाजार में Lava Storm Play और Storm Lite को पेश करने जा रही है। 

इस दिन लॉन्च होंगे लावा के धांसू फोन्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। लावा ने Lava Storm Play और Storm Lite की इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। अमेजन ने दोनों ही स्मार्टफोन्स के लिए वेबसाइट पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट में फोन्स की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा किया गया है। यह फोन्स भारतीय बाजार में 13 जून को दस्तक देने वाले हैं।

 माइक्रोसाइट लान्च होने से अपमकिंग फोन के लुक और डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। Lava Storm Play और Storm Lite को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में चर्चा चल रही थी। डेली रूटीन लाइफ में दोनों ही स्मार्टफोन्स आपको धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। लावा के ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity चिपसेट से लैस होंगे। 

स्मार्टफोन में मिलेगा खास डिजाइन

Lava Storm Play में आपको रियर पैनल में बेहद खास यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आपको कुछ-कुछ Google Pixel 8 सीरीज जैसा लगने वाला है। फोन के रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेंसर मिलेंगे जो कि दो अलग-अलग रिंग में होंगी। नीचे वाले कैमरा सेंसर को एक ग्रे कलर की हॉरिजॉन्टल लाइन स्ट्राइप में सेट किया गया है। इसी स्ट्राइप में आपको LED फ्लैश भी देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- MacBook Air M1 की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने फिर किया हैवी Price cut

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement