Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. चीन ने लॉन्च किया 'Manus AI' असिस्टेंट टूल, Deepseek से भी है ज्यादा खतरनाक

चीन ने लॉन्च किया 'Manus AI' असिस्टेंट टूल, Deepseek से भी है ज्यादा खतरनाक

चीन की तरफ से लॉन्च किए गए डीपसीक एआई ने जमकर धमाल मचाया था। अब कंपनी ने एक और एआई टूल लॉन्च कर दिया है। चीन के नए एआई टूल का नाम 'Manus' है। यह टूल चैटजीपीटी और डीपसीक से भी ज्यादा कारगार है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 13, 2025 01:17 pm IST, Updated : Mar 13, 2025 01:17 pm IST
AI Manus, tech news hindi, tech news, AI Assistant, Deepseek, Manus, manus, manus ai- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो चीन की स्टार्टअप कंपनी ने लॉन्च किया धमाकेदार एआई टूल।

पिछले एक दो साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हर एक टेक कंपनी इस समय अपना खुध का एआई टूल बनाने की रेस में लगी हुई है। कुछ समय पहले चीन की तरफ से लॉन्च किए गए Deepseek ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में जमकर धमाल मचाया। अब डीपसीक के बाद चीन ने एक नया एआई टूल लॉन्च कर दिया है।

चीन की तरफ से पेश किए गए नए एआई टूल का नाम 'Manus' है। डीपसीक के बाद अब यह टेक्नोलॉजी की दुनिया में जमकर छाया हुआ है। चीन का Manus AI टूल इस समय यूजर्स के लिए एक साधारण चैटबॉट से कहीं अधिक मददगार साबित हो रहा है। मानुस एआई की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह सिर्फ सावलों का जवाब देने में ही नहीं बल्कि शेयर बाजार  के विश्लेषण जैसे कार्यों में भी माहिर है।

एक और स्टार्टअप कंपनी का कमाल

आपको बता दें कि Manus AI टूल को चीन की स्टार्टअप कंपनी Butterfly Effect की तरफ से लॉन्च किया गया है। कंपनी के को फाउंडर यिचाओ पीक ने इस मनुष्य और मशीन का एक नया युग बताया है। कंपनी के मुताबिक Manus AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा प्रभाव छोड़ने वाला है। 

चीन का यह नया टूल फिलहाल अभी सिर्फ इनवाइट के माध्यम से ही उपलब्ध है। इसको लेकर लोगों में कितना क्रेज बना हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च होने कुछ समय में ही इसकी पहुंच 1.7 लाख से अधिक लोगों तक हो गई है। बता दें कि इस एआई टूल के नाम को Mens et Manus से एडॉप्ट किया गया है जिसका अर्थ मन और हाथ होता है।

कैसे अलग है मानुस एआई 

सिंगापुर के एक रिसर्चर के मुताबिक Manus Chatbot दूसरे एआई टूल से काफी अलग है। यह टूल autonomously यूजर्स की तरफ से काम करता है। वहीं अगर इस समय के पॉपुलर एआई टूल Deepseek और ChatGPT की बात करें तो यह केवल यूजर्स की तरफ से पूछे गए सवालों का ही जवाब देते हैं। Manus AI शेयर मार्केट एनॉलिसिस, टिकट बुकिंग, रिज्यूम फिल्टरिंग और पर्सनल गाइडबुक बनाने जैसे काम को कुछ सेकंड में ही कर देता है।

यह भी पढ़ें- 1 टन और 1.5 टन AC में कितना अंतर होता है? 99% लोग खरीदारी में करते हैं बड़ी गलती

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement