Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart Sale में 45,000 रुपये सस्ता हुआ Nothing Phone 3, क्या इसे खरीदना होगा फायदेमंद?

Flipkart Sale में 45,000 रुपये सस्ता हुआ Nothing Phone 3, क्या इसे खरीदना होगा फायदेमंद?

फ्लिपकार्ट पर शुरु हुए रिपब्लिक डे सेल में नथिंग का पिछले साल लॉन्च हुआ फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 काफी सस्ते में मिल रहा है। फोन की कीमत में 45,000 रुपये तक की बड़ी कटौती की गई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 17, 2026 10:22 am IST, Updated : Jan 17, 2026 10:23 am IST
Nothing Phone 3, Price cut- India TV Hindi
Image Source : NOTHING नथिंग फोन 3 की कीमत में बड़ी कटौती

Flipkart Republic Day Sale 2026 की शुरुआत हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 26 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस सेल में नथिंग के पिछले साल लॉन्च हुए प्रीमियम फोन को 45,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। नथिंग का यह फ्लैगशिप फोन तीन कैमरे, दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त फीचर्स से लैस है। यह कंपनी का अब तक लॉन्च हुआ सबसे प्रीमियम फोन है। अगर, आप भी इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में खरीदना चाहते हैं तो हमसे जान लें क्या यह फायदे का सौदा होगा?

Nothing Phone 3 की कीमत में बड़ी कटौती

नथिंग का यह फ्लैगशिप फोन भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने इसे 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया है। रिपब्लिक डे सेल में यह फोन महज 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। हालांकि, यह कीमत फोन की बेसिक प्राइस और उस पर मिलने वाले बैंक डिस्काउंट को मिलाकर रखी गई है। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर क्या हुआ कि कंपनी ने महज कुछ महीने पहले लॉन्च हुए इस फोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती कैसे कर दी?

Nothing Phone 3 के फीचर्स

नथिंग का यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2800 x 1260 यानी 1.5K पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ कंपनी ने 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। इस फ्लैगशिप फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Nothing Phone 3

Image Source : NOTHING
नथिंग फोन 3 पर ऑफर

यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का पेरीस्कोप और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी नथिंग के इस प्रीमियम फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड ऑफर कर रही है। इसमें एक फिजिकल और एक eSIM कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह IP68 रेटेड है, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने या गिरने से खराब नहीं होगा।

FAQs

1. फ्लिपकार्ट सेल में Nothing के इस फोन को खरीदना फायदेमंद है?

Ans. नथिंग का यह फोन कई फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है। फ्लिपकार्ट सेल में फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। ऐसे में इस प्राइस रेंज में मिलने वाली अन्य फोन के मुकाबले इसके फीचर्स बेहतर हैं। यह फोन खरीदना फायदेमंद हो सकता है।

2. Nothing Phone 3 की USP क्या है?
Ans. नथिंग के अब तक लॉन्च हुए सभी फोन की USP फोन का डिजाइन रहा है। नथिंग के इस फोन का डिजाइन काफी यूनीक रहा है और इसमें क्लिन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

यह भी पढ़ें - Amazon-Flipkart पर शुरू हो गई साल की पहली बड़ी सेल, हजारों रुपये सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन, देखें बेस्ट डील्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement