Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi ने सस्ते में लॉन्च किया 5160mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन

Redmi ने सस्ते में लॉन्च किया 5160mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन

Redmi ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन Redmi 14C लॉन्च किया है, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Redmi 13C का अपग्रेड मॉडल है। फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 02, 2024 11:40 IST, Updated : Sep 02, 2024 12:00 IST
Redmi 14C- India TV Hindi
Image Source : REDMI Redmi 14C

Redmi ने एक और सस्ता स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। यह Redmi 13C का अपग्रेड मॉडल है। फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी के साथ 50MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। रेडमी का यह फोन स्टाइलिश डिजाइन में आता है। फोन के बैक में सर्कुलर रिंग वाला कैमरा और डुअल टोन कलर डिजाइन दिया गया है। रेडमी ने इस फोन को फिलहाल चुनिंदा मार्केट में पेश किया है। भारत समेत अन्य एशियाई मार्केट में इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। पिछले साल दिसंबर में ब्रांड ने Redmi 13C को भारत में लॉन्च किया था।

Redmi 14C की कीमत

Redmi 14C को Czechia में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत CZK 2,999 (लगभग 11,100) रुपये है। यह बजट फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है। इसे Dreamy Purple, Midnight Black, Sage Green और Starry Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Redmi 14C के फीचर्स

रेडमी का यह बजट स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.88 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 450 निट्स तक है। यह फोन MediaTek Helio G81 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi 14C को एक 4G स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी के साथ USB Type C पोर्ट दिया है, जो 18W तक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर काम करता है।

रेडमी का यह सस्ता फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ एक सेकेंडरी कैमरा बैक में मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ 5.4, डुअल बैंड Wi-Fi, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर का सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Google Pay में आए कई नए फीचर, बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement