Friday, April 26, 2024
Advertisement

Amazon और Flipkart पर होगी Redmi Note 13 5G की सेल, इस दिन भारत में होगा लॉन्च

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी बहुत जल्द भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की एक नई सीरीज को पेश करने जा रही है। शाओमी नए साल की शुरुआत में भारत में Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करेगी। कंपनी इस सीरीज में 3 नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। ग्राहक इस सीरीज के स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद पाएंगे।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: December 18, 2023 9:59 IST
Redmi Note 13, redmi note 13 pro, redmi note 13 pro plus, रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रेडमी नोट 13 सीरीज में ग्राहकों को तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Redmi Note 13 India Launch: 2023 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए और ऐसा ही कुछ माहौल 2024 में भी रहने वाला है। पॉपुरल स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी की सब ब्रैंड रेडमी भारत में जल्द ही एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी नए साल की शुरुआत में Redmi Note 13 सीरीज को पेश करने जा रही है। रेडमी सितंबर महीने में चीन के मार्केट में इसे लॉन्च किया था। 

चीन में इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन पेश किए गए थे जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+  शामिल थे। माना जा रहा है इन तीनों वेरिएंट को कंपनी भारत में भी पेश करेगी। रेडमी में इस सीरीज में एमोलेड पैनल के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है। 

Redmi Note 13 सीरीज को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही है। इससे पहले इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी सामने आई है और अब यह भी पता चल चुका है कि इसकी बिक्री किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में होने वाली है। कंपनी इसे 4 जनवरी को लॉन्च करेगी। अगर इसकी बिक्री की बात की जाए तो इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकेंगे। कंपनी ने दोनों ही ऑनलाइन वेबसाइट पर Redmi Note 13 के लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया है। 

Redmi Note 13 की ये होगी कीमत

आपको बता दें कि Redmi Note 13 सीरीज को कंपनी चीन की प्राइसिंग पर ही भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने चीन में Redmi Note 13 को CNY 1,199 यानी (लगभग 13,900 रुपये) पर, Redmi Note 13 Pro को CNY 1,499 (लगभग 17,400 रुपये) कीमत पर, और Redmi Note 13 Pro+ को CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

Redmi Note 13 के फीचर्स

Redmi Note 13 सीरीज एक प्रीमियम सीरीज होने वाली है।   Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ तीनों ही मॉडल में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।  यह सीरीज एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगी।  Redmi Note 13 में 6.67 इंच का 1.5K फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। Note 13 में कंपनी  MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दे सकती है। हालांकि प्रो मॉडल में यूजर्स को Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर और Pro+ में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- 31 दिसंबर तक का है मौका, 16 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है Google Pixel का ये धांसू फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement