फ्लिपकार्ट पर नई सैमसंग गैलेक्सी डेज सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में दक्षिण कोरियाई कंपनी के स्मार्टफोन और प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं। 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में कंपनी के इस साल लॉन्च हुए मिड बजट फोन पर बंपर छूट दी जा रही है। सैमसंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से 14,000 रुपये तक सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर कंपनी कई और बेनिफिट्स ऑफर कर रही है।
Galaxy A35 5G में बड़ा प्राइस कट
सैमसंग गैलेक्सी डेज सेल में यह फोन महज 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन 33,999 रुपये की MRP पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 12,000 रुपये का पेयर-अप डील मिल रहा है। इसमें फोन के साथ 5,000 रुपये का गैलेक्सी वियरेबल और एक्सेसरीज मिलेगा। फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में सैमसंग केयर प्लस प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, लिमिटेड पीरियड रिवॉर्ड भी ऑफर किया जा रहा है।

Samsung Galaxy A35 5G दो स्टोरेज ऑप्शन - 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। सैमसंग के इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। फोन को तीन कलर ऑप्शन- आइस ब्लू, नेवी और लिलियाक में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स
सैमसंग का यह फोन 6.6 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। यह फोन कंपनी के इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन 5,000mAh बैटरी और 25W USB Type C चार्जिंग फीचर से लैस है।
Galaxy A35 5G में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें -
Redmi लॉन्च करेगा 10,000mAh बैटरी वाला स्लिम स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी
गूगल बंद करने जा रहा ये खास सर्विस, करोड़ों यूजर्स को होगी दिक्कत, फरवरी से नहीं कर पाएंगे यूज