Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Redmi लॉन्च करेगा 10,000mAh बैटरी वाला स्लिम स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी

Redmi लॉन्च करेगा 10,000mAh बैटरी वाला स्लिम स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी

रेडमी 10,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च कर सकता है। चीनी ब्रांड के इस फोन की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है। इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 16, 2025 05:01 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 05:01 pm IST
Redmi K90 Ultra- India TV Hindi
Image Source : WEIBO/REDMI रेडमी के90 अल्ट्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

स्मार्टफोन कंपनियों के बीच बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च करने की एक होड़ सी मच गई है। चीनी कंपनियां खास तौर पर बड़ी बैटरी वाले फोन मार्केट में उतार रहे हैं। चीनी कंपनी शाओमी का सब ब्रांड रेडमी जल्द 10,000mAh बैटरी वाले फोन को लॉन्च करने वाली है। रेडमी का यह फोन जून में लॉन्च हुए Redmi K80 Ultra के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन को कंपनी ने 7410mAh बैटरी के साथ पेश किया था।

10,000mAh बैटरी वाला फोन

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर रेडमी के इस फोन Redmi K90 Ultra के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी का यह फोन 10,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। पहले इस फोन के 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही थी। कंपनी इस सीरीज में दो फोन Redmi K90 और Redmi K90 Max को चीनी बााजर में उतार चुकी है। ये दोनों फोन अक्टूबर में क्रमशः 7100mAh और 7560mAh बैटरी के साथ पेश किए गए थे।

मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर दिए जाने की बात की है। इसके अलावा फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी ब्रांड का यह फोन 8.5mm मोटा होगा यानी इसे बड़ी बैटरी और स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LTPS OLED स्क्रीन दी जाएगी, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें मेटल का फ्रेम दिया जा सकता है।

चीनी ब्रांड का यह फोन MediaTek Dimensity 9000 सीरीज के नए प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह फोन 50MP के मेन, 50MP के पेरास्कोपिक टेलीफोटो और 50MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4, NFC, WiFi 7 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

रेडमी K90 सीरीज के अन्य फोन की तरह इसमें Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। यह फोन डुअल 5G सिम कार्ड के साथ आएगा। रेडमी अपने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में भी पेश कर सकता है। हालांकि, इसका रीब्रांडेड वर्जन ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन की कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें -

गूगल बंद करने जा रहा ये खास सर्विस, करोड़ों यूजर्स को होगी दिक्कत, फरवरी से नहीं कर पाएंगे यूज

सैमसंग के दीवानों के लिए बुरी खबर, Samsung Galaxy A Series के फोन होंगे महंगे-जानें क्यों

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement