Auraiya Police Beating: यूपी के औरेया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सवाल पूछने पर एक दरोगा का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने युवक पर थप्पड़ बरसा दिए। उसे अपनी बगल में दबा लिया और बाद में गिरा-गिराकर मारने लगे। दरोगा की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
मारपीट करने वाले दरोगा हुए लाइन हाजिर
बता दें कि युवक के साथ मारपीट करने वाले दरोगा का नाम रामपुत्र सिंह है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद औरैया के एसपी ने कार्रवाई की है और दरोगा रामपुत्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। युवक के साथ मारपीट के मामले में उनसे जवाब मांगा गया है। वीडियो देखकर मालूम चल रहा है कि ईओ और पुलिस की टीम इलाके में कुछ काम कराने पहुंचे थे और तभी युवक ने उनसे सवाल पूछा और वीडियो बनाने लगा।
दरोगा जी पीटते रहे लेकिन किसी ने नहीं बचाया
जान लें कि अटसू नगर पंचायत ईओ के सामने वीडियो बना रहे युवक पर दरोगा का कहर टूटा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईओ के सामने दरोगा, युवक को पीटते रहे लेकिन ईओ ने या वहां मौजूद लोगों ने बचाने का नहीं प्रयास किया। सभी वहीं खड़े देखते रहे और दरोगा रामपुत्र सिंह, युवक को पीटते रहे।
औरेया के अजीतमल का है वायरल वीडियो
फिर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए औरैया के एसपी ने एक्शन लिया और दरोगा रामपुत्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। ये वीडियो औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर हर किसी ने दरोगा के अत्याचार की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसे अब औरैया के एसपी कर भी चुके हैं।
(इनपुट- दीपेंद्र सिंह)
ये भी पढ़ें-
बच्चे ने मम्मी से पैसे लेने के लिए गाया गाना मगर नहीं मिले तो मार दी पलटी, Video देखना तो बनता है
दूल्हा-दुल्हन और Kiss! शादी के दौरान ऐसा क्या हुआ जो वायरल हुआ एक Video, आप भी देखें