Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: सवाल पूछने पर चढ़ा दरोगा का पारा, झपटकर युवक को बगल में दबाया और बरसाने लगे थप्पड़

VIDEO: सवाल पूछने पर चढ़ा दरोगा का पारा, झपटकर युवक को बगल में दबाया और बरसाने लगे थप्पड़

Auraiya Viral Video: औरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा, युवक को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। वो युवक पर थप्पड़ बरसा रहा है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 31, 2026 09:50 am IST, Updated : Jan 31, 2026 09:50 am IST
Auraiya Police Beating- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT औरैया में दरोगा ने युवक की पिटाई की है।

Auraiya Police Beating: यूपी के औरेया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सवाल पूछने पर एक दरोगा का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने युवक पर थप्पड़ बरसा दिए। उसे अपनी बगल में दबा लिया और बाद में गिरा-गिराकर मारने लगे। दरोगा की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

मारपीट करने वाले दरोगा हुए लाइन हाजिर

बता दें कि युवक के साथ मारपीट करने वाले दरोगा का नाम रामपुत्र सिंह है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद औरैया के एसपी ने कार्रवाई की है और दरोगा रामपुत्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। युवक के साथ मारपीट के मामले में उनसे जवाब मांगा गया है। वीडियो देखकर मालूम चल रहा है कि ईओ और पुलिस की टीम इलाके में कुछ काम कराने पहुंचे थे और तभी युवक ने उनसे सवाल पूछा और वीडियो बनाने लगा।

दरोगा जी पीटते रहे लेकिन किसी ने नहीं बचाया

जान लें कि अटसू नगर पंचायत ईओ के सामने वीडियो बना रहे युवक पर दरोगा का कहर टूटा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईओ के सामने दरोगा, युवक को पीटते रहे लेकिन ईओ ने या वहां मौजूद लोगों ने बचाने का नहीं प्रयास किया। सभी वहीं खड़े देखते रहे और दरोगा रामपुत्र सिंह, युवक को पीटते रहे।

औरेया के अजीतमल का है वायरल वीडियो

फिर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए औरैया के एसपी ने एक्शन लिया और दरोगा रामपुत्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। ये वीडियो औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर हर किसी ने दरोगा के अत्याचार की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसे अब औरैया के एसपी कर भी चुके हैं।

(इनपुट- दीपेंद्र सिंह)

ये भी पढ़ें-

बच्चे ने मम्मी से पैसे लेने के लिए गाया गाना मगर नहीं मिले तो मार दी पलटी, Video देखना तो बनता है

दूल्हा-दुल्हन और Kiss! शादी के दौरान ऐसा क्या हुआ जो वायरल हुआ एक Video, आप भी देखें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement