Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गूगल बंद करने जा रहा ये खास सर्विस, करोड़ों यूजर्स को होगी दिक्कत, फरवरी से नहीं कर पाएंगे यूज

गूगल बंद करने जा रहा ये खास सर्विस, करोड़ों यूजर्स को होगी दिक्कत, फरवरी से नहीं कर पाएंगे यूज

गूगल ने एक और सर्विस को बंद करने का फैसला किया है। गूगल की यह सर्विस यूजर्स को किसी भी तरह के सिक्योरिटी ब्रीच की जानकारी उपलब्ध कराती थी। गूगल की यह सर्विस फरवरी से पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 16, 2025 03:55 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 03:55 pm IST
Google service- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH गूगल सर्विस

गूगल एक तरफ जहां अपनी कई नई सर्विसेज लॉन्च कर रहा है वहीं टेक कंपनी अपनी कई पुरानी सर्विस बंद करने जा रहा है। पिछले दिनों कंपनी ने अपनी कई पुरानी सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है। हाल ही में कंपनी ने अपने वॉइस असिस्टेंट टूल को बंद करने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने अपनी एक और सर्विस बंद करने का फैसला किया है। यह सर्विस यूजर्स को उनके अकाउंट की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराती है।

2023 में लॉन्च हुई थी सर्विस

गूगल ने अपनी इस सर्विस को महज तीन साल पहले 2023 में लॉन्च किया था। फरवरी 2026 से यह सर्विस पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यूजर्स को गूगल इसकी जगह दूसरी सिक्योरिटी और प्राइवेसी सर्विस पर रिडायरेक्ट कर रहा है। साथ ही, यूजर्स को अपनी प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी को डिलीट करने के लिए भी कहा है। गूगल डार्क वेब रिपोर्ट सर्विस के जरिए यूजर्स अपने ई-मेल अड्रेस के डार्क वेब में होने का पता लगा सकते हैं। यह सर्विस यूजर्स को उनके ई-मेल अड्रेस की डार्क वेब रिपोर्ट उपलब्ध कराती है। इस सर्विस के बंद होने से करोड़ों यूजर्स को डेटा ब्रीच की जानकारी प्राप्त करने में दिक्कत आ सकती है।

टेक कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि 15 जनवरी 2026 से डार्क वेब ब्रीच की स्कैनिंग बंद कर दी जाएगी और एक महीने बाद यानी 16 फरवरी 2026 से यूर्स को डार्क वेब रिपोर्ट नहीं मिलेगा। गूगल ने यूजर्स को डार्क वेब के प्रोफाइल को डिलीट करने का निर्देश दिया है। प्रोफाइल डिलीट करने के बाद यूजर्स गूगल के डार्क वेब रिपोर्ट सर्विस को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

कैसे डिलीट करें प्रोफाइल

  • यूजर्स अपने डार्क वेब प्रोफाइल को पीसी, एंड्रॉइड फोन या आईफोन से डिलीट कर सकते हैं। यूजर्स को अपने गूगल प्रोफाइल में जाकर डार्क वेब रिपोर्ट वाले सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां इन्फो सेक्शन में जाकर एडिट मॉनिटरिंग प्रोफाइल पर क्लिक या टैप करना होगा।
  • इसके बाद डिलीट मॉनिटरिंग प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक या टैप करके अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दें।

नए सिक्योरिटी फीचर्स करें यूज

इस तरह से यूजर्स अपने डार्क वेब रिपोर्ट वाले प्रोफाइल को गूगल के सिस्टम से डिलीट कर सकते हैं। गूगल ने यूजर्स को मौजूदा प्राइवेसी और सिक्योरिटी टूल्स जैसे कि सिक्योरिटी चेक-अप, पासकी क्रिएट करने और गूगल पासवर्ड मैनेजर यूज करने का निर्देश दिया है। इन टूल्स के जरिए यूजर्स गूगल सर्च में अपनी निजी जानकारियां जैसे कि अड्रेस, फोन नंबर आदि को डिलीट करने का रिक्वेस्ट भी दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

सैमसंग के दीवानों के लिए बुरी खबर, Samsung Galaxy A Series के फोन होंगे महंगे-जानें क्यों

Dhruv 64 बना भारत का पहला स्वदेशी 64-बिट माइक्रोप्रोसेसर, सेमीकंडक्टर्स के फील्ड में भारत को देगा नई उड़ान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement