Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI Rule: Jio ने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन की खत्म, लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान

TRAI Rule: Jio ने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन की खत्म, लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान

TRAI के आदेश को मानते हुए रिलायंस जियो ने दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। जियो अपने नए प्लान्स में ग्राहकों को लंबी वैलडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और कई बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 26, 2025 11:26 am IST, Updated : Jan 26, 2025 08:56 pm IST
Jio Brings New Rs 1748, jio new Plan launched new plans, Jio New Voice plan, jio new rs 1748 Plan- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जियो ने लॉन्च किए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स।

TRAI के आदेश के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान्स का तोहफा देना शुरू कर दिया है। जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए दो वॉइस ओनली प्लान्स पेश किए थे जिनकी कीमत 458 रुपये और 1958 रुपये थी। लेकिन अब जियो ने लिस्ट में बड़ा बदलाव किया है। जियो ने पुराने वॉइस ओनली प्लान्स को हटाकर कम कीमत वाले दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। 

रिलायसं जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। दरअसल जियो ने जो पहले प्लान्स लॉन्च किए थे वे प्राइस में थोड़ा महंगे थे। ऐसे में अब कंपनी ने उन्हें लिस्ट से रिमूव करके 1748 रुपये और 448 रुपये के दो सस्ते और किफायती प्लान्स लॉन्च किए हैं। अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो आप इन प्लान्स को खरीद सकते हैं। 

अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो इन प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को इन रिचार्ज प्लान्स लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आइए आपको इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में बताते हैं।

Jio rs 448 Plan Offer

जियो का नया वॉइस ओनली प्लान 448 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप 84 दिन तक लोकल और एसटीडी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए कुल 1000 एसएमएस फ्री देता है। वॉइस ओनली प्लान होने की वजह से इसमें आपको डेटा का फायदा नहीं मिलता।

जियो इस सस्ते वॉइस ओनली प्लान में भी ग्राहकों को ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Jio rs 1748 Plan Offer

रिलायंस जियो ने 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1748 रुपये का नया वॉइस ओनली प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में आपको कंपनी 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। पूरी वैलिडिटी के दौरान आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए कुल 3600 SMS भी दिए जाते हैं। 

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपके लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन होने वाला है। कम प्राइस के बावजूद इसमें आपको 336 दिनों के लिए जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें- Jio का नया कमाल, फोन पर ही मिलेगा UPI पेमेंट का आडियो अलर्ट, Paytm-PhonePe की बढ़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement