Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने Trump Mobile T1 के नाम पर अमेरिकियों को लगाया चूना? महीनों बाद भी डिलीवर नहीं हुआ फोन, FTC करेगी जांच

डोनाल्ड ट्रंप ने Trump Mobile T1 के नाम पर अमेरिकियों को लगाया चूना? महीनों बाद भी डिलीवर नहीं हुआ फोन, FTC करेगी जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति के मेड इन अमेरिका फोन Trump Mobile T1 के खिलाफ फेडरल कमीशन ने जांच शुरू कर दी है। ट्रंप की कंपनी ने पिछले साल फोन की प्री-बुकिंग शुरू की थी, लेकिन अब तक यह फोन किसी को डिलीवर नहीं हुआ है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 17, 2026 11:17 am IST, Updated : Jan 17, 2026 11:17 am IST
Trump Mobile T1- India TV Hindi
Image Source : DONALD TRUMP SOCIAL MEDIA HANDLE ट्रंप मोबाइल टी 1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी Trump Mobile की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। अमेरिकी फेडरल ट्रेड कार्पोरेशन FTC ने इसके खिलाफ जांच करने का फैसला किया है। पिछले साल जून में डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने Trump Mobile T1 की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह फोन यूजर्स को डिलीवर नहीं हुई है। पिछले साल जून में डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू की थी। इसे 499 डॉलर यानी करीब 42,800 रुपये की शुरुआती कीमत में प्री-बुक किया जा रहा था। अभी तक कंपनी ने किसी भी यूजर को एक भी Trump Mobile T1 डिलीवर नहीं किया है।

Android Authority की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Trump T1 मोबाइल फोन बुक करने वाले एक यूजर C. Scott Brown ने बताया कि प्री-ऑर्डर करने के 7 महीने बाद भी उसके पास फोन नहीं पहुंचा है। उसने फोन को प्री-बुक करने के लिए 100 डॉलर यानी करीब 8500 रुपये डिपोजिट किए थे। कई और यूजर्स ने भी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात की शिकायत की है। अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन ने ट्रंप मोबाइल द्वारा किए जाने वाले फर्जी प्रचार और अवैध प्रैक्टिस के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

क्या ट्रंप मोबाइल T1 है स्कैम?

वहीं, The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक ट्रंप की कंपनी इस फोन के प्री-ऑर्डर के लिए 100 डॉलर की सिक्योरिटी डिपॉजिट ले रही है और किसी भी ग्राहक को फोन शिप नहीं कर रही है, जो किसी स्कैम की तरह है। फेडरल ट्रेड कमीशन ने ट्रंप मोबाइल को लिखे लेटर में कई सवाल उठाए हैं। ट्रंप मोबाइल को पिछले साल 'मेड इन अमेरिका' के नाम से प्रचार किया गया गया था। अपने लेटर में FTC ने पूछा है कि अब Trump Mobile T1 से 'मेड इन अमेरिका' की ब्रांडिंग क्यों हटाई गई है?

इसके अलावा फोन के डिलीवर होने में इतना समय क्यों लगा है? साथ ही, ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra के रेंडर को एडिट करके Trump T1 फोन को प्रमोट किया है। बाद में यह iPhone 16 Pro गोल्डन की तरह लग रहा है। यह सब भ्रामक प्रचार और स्कैम की ओर ईशारा करते हैं। FTC फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के खिलाफ जांच कर रही है। ट्रेड कमीशन ने कहा है कि ट्रंप मोबाइल के खिलाफ शिकायत को भी अन्य किसी कंपनी की तरह ट्रीट किया जाएगा।

Trump T1 के फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MPका मेन, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी, बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट और AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

Trump Mobile T1 के साथ एक मोबाइल सर्विस प्लान की भी घोषणा की गई थी, जिसमें ग्राहकों से हर महीने 47.45 डॉलर यानी लगभग 4080 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और डेटा के अलावा डेली हेल्थ और रोडसाइट असिस्टेंस जैसी सुविधा देने का वादा किया गया था। इस प्लान के यूजर्स को 100 से ज्यादा देशों में इंटरनेशनल फ्री कॉलिंग की भी सुविधा देने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें - Flipkart Sale में 45,000 रुपये सस्ता हुआ Nothing Phone 3, क्या इसे खरीदना होगा फायदेमंद?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement