Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ला रहा 50MP सेल्फी कैमरे वाला कॉम्पैक्ट फोन, मिलेगी 6500mAh की धांसू बैटरी

Vivo ला रहा 50MP सेल्फी कैमरे वाला कॉम्पैक्ट फोन, मिलेगी 6500mAh की धांसू बैटरी

Vivo X200 FE जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो का यह कॉम्पैक्ट फोन 6500mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 11, 2025 11:56 IST, Updated : May 11, 2025 11:56 IST
Vivo X200 FE
Image Source : FILE वीवो एक्स 200 एफई

Vivo जल्द भारत में एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो का यह फोन X200 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Vivo X200 Pro Mini या फिर Vivo X200 FE के नाम से उतारा जा सकता है। यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है यानी यह फोन वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ हो सकता है। यूजर्स इस फोन को पानी और धूल-मिट्टी आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Vivo अपने इस फोन को पहले X200 Pro Mini के नाम से लॉन्च करने वाला था, लेकिन अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है उसके मुताबिक, इसे Vivo X200 FE के नाम से पेश किया जाएगा। टिप्स्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि इस फोन को दो कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

Vivo X200 FE के संभावित फीचर्स

Vivo X200 FE के फीचर्स की बात करें तो इस फोन को MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ आ सकता है। हालांकि, पहले ये भी दावा किया जा रहा था कि इसमें MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जाएगा। इस प्रोसेसर को मीडियाटेक ने अभी तक लॉन्च नहीं किया है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB रैम + 256GB और 16GB रैम + 512GB में पेश किया जा सकता है। इस फोन में Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS दिया जा सकता है। फोन में 6,500mAh की दमदार बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

वीवो का यह कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला फोन 6.31 इंच के छोटे OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन Sony IMX921 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement