Sunday, May 05, 2024
Advertisement

फ्लैगशिप स्मार्टफोन है Vivo X90, अभी बुकिंग करने पर मिलेगी 31 हजार रुपये भारी भरकम छूट

इन दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री 5 मई से शुरू हो जाएगी। फिलहाल अभी इनकी प्री बुकिंग शुरू है। प्री बुकिंग में कंपनी अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लिकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर से इन स्मार्टफोन की प्री बुकिंग कर सकते हैं।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: April 30, 2023 14:32 IST
vivo x90 pro,vivo x90, vivo x90 specifications, vivo x90 pro price, vivo x90 price, vivo x90 prebook- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अगर आप वीडियो मेकिंग और फोटो शूट का शौक रखते हैं तो आपके लिए ये फोन बेस्ट हो सकता है।

Vivo X90 series Pre-booking Offer : स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने हाल ही अपनी फ्लैगशिप X सिरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस सिरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X90 Pro और Vivo X90 को बाजार में पेश किया था। इन दोनों ही फोन्स की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और प्री बुकिंग से ही वीवो अपने ग्राहकों को Vivo X90 Pro और Vivo X90 पर भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग पर आपको 31 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। 

Vivo X90 Pro और Vivo X90  दोनो ही स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन हैं। अगर आप वीडियो मेकिंग और फोटो शूट का शौक रखते हैं तो आपके लिए ये फोन्स बेस्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स प्राइस, ऑफर और फीचर्स के बारे में..

Vivo X90 Price

वीवो ने X90 के दो मॉडल लॉन्च किए हैं। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। आइए जानते हैं इनकी प्राइस के बारे में...

8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट - 59,999 रुपये

12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट - 63,999 रुपये

Vivo X90 Pro सिर्फ एक वेरिएंट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 12GB की रैम और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। 

12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट - 84,999 रुपये

5 मई से शुरू होगी बिक्री

इन दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री 5 मई से शुरू हो जाएगी। फिलहाल अभी इनकी प्री बुकिंग शुरू है। प्री बुकिंग में कंपनी अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लिकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर से इन स्मार्टफोन की प्री बुकिंग कर सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये है, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट में आपको 84,999 रुपये में उपलब्ध है। 

स्मार्टफोन की प्री बुकिंग में आपको इंस्टैंट 8000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके बाद अगर आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाता है। इसके अतिरिक्त 8 हजार रुपये का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपको सभी ऑफर्स की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आपको यह प्रीमियम स्मार्टफोन 58,999 रुपये में मिल जाएगा। 

Vivo X90 Pro और Vivo X90 स्पेसिफिकेशन

  1. Vivo X90 में यूजर्स को 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है और इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।  जबकि Vivo X90 Pro में स्क्रीन साइज सेम है लेकिन यह 2K रेजोल्यूशन के साथ आती है। 
  2. Vivo X90 Pro और Vivo X90 दोनों ही स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया गया है। 
  3. Vivo X90 में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP को होगा। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। 
  4. Vivo X90 Pro में भी यूजर्स को ट्रिपल कैमरा मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा होगा। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा जिसमें अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। 
  5. दोनों ही स्मार्टफोन की बैटरी  भी लगभग समान है। Vivo X90 में ग्राहकों को 4810mAh की बैटरी मिलती है जबकि Vivo X90 Pro में 4870mAh की बैटरी मिलती है। 

यह भी पढ़ें- मोबाइल कॉलिंग का कल से बदल जाएगा नियम, 10 डिजिट वाले नंबर से नहीं आएगी कॉल!

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement