स्मार्टफोन बनाने वाले देसी ब्रांड Wobble ने भारत में दो नई स्मार्ट टीवी सीरीज पेश की है। कंपनी के 4K UHD स्मार्ट टीवी 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए गए हैं। ये स्मार्ट टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किए गए हैं यानी आपको कम खर्च में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी मिलेगा। ये दोनों स्मार्ट टीवी सीरीज Google Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं, जिसमें आप अपने पसंदीदा OTT ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं।
Wobble K Series
इस सीरीज को खास तौर पर बजट फ्रेंडली यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें कंपनी ने चार स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी को उतारा गया है। ये स्मार्ट टीवी स्लिम और फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आते हैं, जिसकी वजह से ये प्रीमियम लुक देते हैं। इनमें ALLM और MEMC जैसी टेक्नोलॉजी मिलती है, जो टीवी की व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करती है।
इस सीरीज के स्मार्ट टीवी में 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह 40W ऑडियो आउटपुट के अलावा डॉल्वी एटमस और डॉल्वी विजन को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1 और डुअल बैंड WiFi का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ आने वाले रिमोट में OTT ऐप्स के लिए डेडिकेटेंड बटन्स दिए गए हैं। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Wobble X Series
इस सीरीज के स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में आते हैं। इनमें UHD QLED स्मार्ट डिस्प्ले मिलता है। टीवी में डॉल्वी विजन एटमस, MEMC, ALLM जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस सीरीज में एआई पावर्ड डॉयनैमिक Q डुअल प्रोसेसर A75 + A55 प्रोसेसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 2.1, डुअल बैंड WiFi जैसे फीचर्स मिलते हैं।
K सीरीज के स्मार्ट टीवी में भी फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 80W के प्रो स्पीकर्स मिलेंगे। साथ ही, यह डॉल्वी एटमस, वूफर, एम्प्लिफायर और ट्वीटर्स के साथ आता है, जो घर के माहौल को थिएटर बना देगा। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। इसे भी फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Free Fire Max के नए वर्किंग रिडीम कोड्स, फ्री में मिल रहे आउटफिट्स समेत बहुत कुछ