Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi 17 Ultra में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी, लॉन्च से पहले सामने आए सभी फीचर्स

Xiaomi 17 Ultra में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी, लॉन्च से पहले सामने आए सभी फीचर्स

Xiaomi 17 Ultra के सभी फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। शाओमी का यह प्रीमियम फोन अगले महीने चीनी बाजार में पेश किया जा सकता है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी समेत कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 18, 2025 05:06 pm IST, Updated : Oct 18, 2025 05:06 pm IST
Xiaomi 17 Ultra- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI शाओमी 17 अल्ट्रा

Xiaomi 17 सीरीज में कंपनी एक और दमदार फोन लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में कंपनी Ultra मॉडल जल्द लॉन्च करेगी। इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकती है। साथ ही, इस सीरीज के प्रो मॉडल की तरह ही इसमें भी डुअल डिस्प्ले दिया जा सकता है। हाल ही में इसके अल्ट्रा मॉडल को सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां फोन के फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी?

Xiaomi 17 Ultra के बारे में चीनी टिप्स्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस फोन की जानकारी शेयरकी है। पोस्ट के मुताबिक, इस फोन को 25128PNA1C मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। मैसेजिंग के लिए Tiantong और BeiDou के जरिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी। चीनी वेरिएंट में सैटेलाइट फीचर्स दिया जा सकता है। वहीं, ग्लोबल वेरिएंट में फोन को बिना इस फीचर के लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi 17 Ultra के फीचर्स (संभावित)

शाओमी के इस फोन के बारे में पहले भी लीक सामने आई है, जिसके मुताबिक यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा। वहीं, इसमें 50MP के तीन और कैमरे दिए जाएंगे, जिनमें अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा फोन में पेरीस्कोप कैमरा भी दिया जा सकता है।

Xiaomi 17 Ultra संभावित फीचर्स
डिस्प्ले 6.9 इंच, AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite
स्टोरेज 16GB, 1TB
बैटरी 7000mAh, 120W
कैमरा 200MP+ 50MP + 50MP + 50MP
OS Android 16

Xiaomi 17 Ultra को लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स पिछले महीने चीनी बाजार में लॉन्च हुए Xiaomi 17 Pro Max की तरह हो सकते हैं। फोन का लुक और डिजाइन भी इस सीरीज के अन्य फोन की तरह गोगा। Xiaomi 17 Ultra में 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। यह फ्लैगशिप फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में चार्जिंग के लिए 120W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -

Google का Diwali ऑफर, 11 रुपये में दे रहा 2TB स्टोरेज, जानें कैसे करें क्लेम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement