
Xiaomi, Redmi, Poco स्मार्टफोन में पिछले दिनों आ रही 8 बड़ी दिक्कतें दूर हो गई है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS के नए अपडेट में बग्स को फिक्स करने का काम किया है। जल्द ही, शाओमी, रेडमी और पोको स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह नया अपडेट जारी किया जाएगा। नए अपडेट के बाद यूजर्स को आ रही ये दिकक्तें दूर हो जाएंगी। बग्स फिक्स होने के बाद HyperOS का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। खास तौर पर प्रीमियम और मिड रेंज के डिवाइसेज की परफॉर्मेंस में सुधार हो जाएगा।
ऐप स्टेबिलिटी और कनेक्टिविटी की दिक्कत
पिछले दिनों कई यूजर्स ने HyperOS में आ रही कई दिक्कतों के बारे में शिकायत की थी। यूजर्स को ऐप्स में स्टेबिलिटी और कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। खास तौर पर गैलरी ऐप और विजेट एक्सेस करते समय यूजर्स को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
Xiaom 15 के बग्स हुए फिक्स
फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 के गैलरी ऐप में ये दिक्कत देखी जा रही थी। यूजर्स को ऐप में फोटो मैनेज करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शाओमी ने यूजर्स की इस दिक्कत को प्रायरिटी पर फिक्स करने का काम किया है। HyperOS के नए अपडेट में यूजर्स को ये समस्या नहीं आएगी।
Redmi Note 12 और Note 14 सीरीज
मिड रेंज स्मार्टफोन की बात करें तो Redmi Note 14 और Redmi Note 12 सीरीज के डिवाइसेज में यूजर्स को ऐप क्रैश के साथ-साथ कनेक्टिविटी की भी दिक्कत आ रही थी। इसके अलावा डिवाइस के शटडाउन की समस्या के बारे में भी कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया था। इसके अलावा विजेट्स और कैमरा ऐप के फ्रिज होने की दिक्कत भी यूजर्स फेस कर रहे थे।
Poco X7 Pro
Poco X7 Pro में यूजर्स को मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यूजर्स की दिक्कत को देखते हुए HyperOS के अगले स्टेबल अपडेट में इसे फिक्स करने का काम किया गया है। खास तौर पर वे यूजर्स इस समस्या को फेस कर रहे थे, जो मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे।
इन डिवाइसेज के अलावा Xiaomi 11T Pro यूजर्स को रेंडम शटडाउन की दिक्कत आ रही थी। यूजर्स के फोन अपने आप शटडाउन हो रहे थे। कंपनी जल्द ही HyperOS के नए अपडेट को रिलीज करेगी, जिसमें इन बग्स को फिक्स किया गया है। यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर नए सॉफ्टवेयर अपडेट को चेक कर सकते हैं। अपडेट उपलब्ध होने पर वे उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
DoT का निर्देश, सरकारी दफ्तरों में इस्तेमाल हो BSNL, MTNL की सर्विस, बताई ये बड़ी वजह