Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

शाओमी ला रही तगड़ा फिटनेस बैंड, लॉन्च से पहले कीमत आई सामने

Xiaomi जल्द अपने Smart Band 8 Pro को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। स्मार्टवॉच को टक्कर देने वाला यह फिटनेस बैंड MWC 2024 में पेश हो सकता है।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 05, 2024 14:54 IST
Xiaomi Smart Band 8 Pro- India TV Hindi
Image Source : FILE Xiaomi जल्द एक और फिटनेस बैंड लॉन्च करेगा। इसकी कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

Xiaomi Smart Band 8 Pro: शाओमी जल्द अपना अगला फिटनेस बैंड लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्ट बैंड की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्ट बैंड को पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का यह फिटनेबैंड 26 फरवरी से शुरू हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ग्लोबली पेश किया जाएगा। इस स्मार्ट बैंड की खास बात यह है कि देखने में यह किसी स्मार्टवॉच की तरह लगता है।

लॉन्च से पहले कीमत लीक

Xiaomi Smart Band 8 Pro की यूरोपीय कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। इस स्मार्ट बैंड की शुरुआती कीमत 69 यूरो यानी लगभग 6,174 रुपये होगी। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 89 यूरो यानी लगभग 7,965 रुपये में आएगा। बता दें कंपनी ने पिछले साल Band 7 Pro को 99 यूरो यानी लगभग 8,600 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्ट बैंड दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और सिल्वर में आ सकता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

  1. चीन में लॉन्च हो चुके इस बैंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  2. यह फिटनेस बैंड 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है यानी 5 मीटर पानी के अंदर डूबने के बाद भी यह खराब नहीं होगा।
  3. शाओमी के इस स्मार्ट बैंड के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल), स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  4. यह स्मार्ट बैंड 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें बॉक्सिंग के लिए अलग से सेंसर दिए गए हैं।
  5. Xiaomi Smart Band 8 Pro में GNSS चिप मिलता है। इसके अलावा यह पांच सैटेलाइट सिस्टम और इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करता है।
  6. इस स्मार्ट बैंड से शाओमी के स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है।
  7. यह स्मार्ट बैंड 14 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसमें 297mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें - एप्पल देगा बड़ा सरप्राइज, ला रहा बड़े डिस्प्ले वाला फोल्डेबल डिवाइस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement